कोरोना वायरस के बाद UK में नयी मुसीबत, सामने आए Monkeypox के मामले

0

यूनाइटेड किंगडम कोरोना संक्रमण से फिलहाल उभरा नहीं है। अब यहां एक नयी मुसीबत सामने आई है। यूके के नॉर्थ वेल्स में मंकी पॉक्स (Monkeypox) के दो केस सामने आए हैं। इसकी जानकारी पब्लिक स्वास्थ्य अधिकारी ने दी। उन्होंने कहा कि एक ही घर के दो सदस्यों में यह बीमारी पता चली है। मरीजों के शरीर में दाने, खुजली, बुखार और दर्द की समस्या देखने में आयी है।

संपर्क में आए लोगों की पहचान

दोनों रोगियों पर पब्लिक हेल्थ विभाग नजर बनाए हुए है। स्वास्थ्य सुरक्षा सलाहकार रिचर्ड फर्थ ने कहा कि मंकीपॉक्स के दो मामले सामने आना एक दुर्लभ घटना है। हालांकि इससे जनता को खतरा कम है। उन्होंने कहा, हमने एजेंसियों के साथ मिलकर सभी प्रोटोकॉल और प्रोसेस के तहत मरीजों के संपर्क में आए लोगों की पहचान की है। संक्रमण ना फैले इसके लिए कदम उठाए जा रहे हैं।

क्या है मंकी पॉक्स?

यह बीमारी बंदरों से फैलती है इस लिए मंकी पॉक्स कहा जाता है। ये संक्रमित शख्स को छूने, छींक, खांसी या उसके संपर्क में आने और उसकी वस्तुओं के इस्तेमाल करने पर अन्य व्यक्ति में फैल सकती है। मंकी पॉक्स चिकन पॉक्स की तहत है। इस बीमारी के बारे में जानकारी नहीं होने पर जानलेवा साबित होता है।

मंकी पॉक्स के लक्षण

– तेज बुखार

– शरीर में सूजन

– तेज सिरदर्द

– एनर्जी में कमी

– शरीर में लाल चकत्ते पड़ना

– चकत्तों पर असहनीय दर्द

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here