अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से प्रदेश भर में कोरोना वायरस को हराने के लिए 10 दिवसीय महा टीकाकरण अभियान शुरू किया गया। महाअभियान के लिए स्वास्थ्य विभाग ने पिछले दिनों काफी तैयारी की थी और टीका लगाने के लिए बूथ बनाए और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है।
300 केन्द्रों पर 72500 टीका लगाने का लक्ष्य: विभाग ने महाअभियान के तहत जिले भर में कोरोना के खिलाफ जंग के लिए 300 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए हैं। साथ ही इन सभी केन्द्रों पर 72500 का टारगेट सोमवार के लिए दिया है। सुबह नौ बजे तक इन केन्द्रों पर 9 हजार से अधिक लोगों टीका लगवा चुके थे। साथ ही केन्द्रों पर टीका लगाने के लिए लगातार लोगों का आना बना हुआ था।
सिंधिया व सेजवलकर ने केन्द्रों पर पहुंचकर किया लोगों को प्रेरित: राज्य सभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया व सांसद विवेक सेजवलकर भी वैक्सीनेशन सेंटरों पर पहुंचे और लोगों को अधिक से अधिक टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया। ज्योतिरादित्य सिंधिया पहले हजीरा अस्पताल पहुंचे और इसके बाद मुरार अस्पताल में पहुंचे। यहां पर न केवल टीकाकरण का जायजा लिया, बल्कि लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया। इसी तरह सांसद विवेक सेजवलकर भी जेएच पहुंचे और टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया सहित कई नेता मौजूद थे।
प्रोत्साहन के लिए कई पुरस्कार भी: लोग अधिक से अधिक टीकाकरण कराएं। इसके लिए विभाग सहित विभिन्न् संगठनों ने ईनाम भी रखें। सभी इनाम लॉटरी सिस्टम से निकाले जाएंगे