शनिवार की रात को शहर के एक पेट्रोल पंप के कर्मचारियों द्वारा कोरोना संक्रमित मृतक के शव वाहन को डीजल देने से मना कर दिया गया।
इन दिनों कोरोना संक्रमित मरीजों के अंतिम संस्कार करवा रहे ठेकेदार ने बताया कि शनिवार की रात को जब शहर के एक पेट्रोल पंप में कोरोना संक्रमित शव को श्मशान घाट तक ले जाने वाली वाहन में डीजल भरवाने गए तो पेट्रोल पंप कर्मचारी ने यह कहते हुए वापस कर दिया कि इस वाहन के संपर्क में यदि हम आ गए तो हम भी संक्रमित हो सकते हैं।