जिले के विभिन्ना निगमों में हुए 114 करोड़ के लोकार्पण और भूमि पूजन कार्यक्रम के मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि दुर्ग जिले में जिला प्रशासन तथा जनप्रतिनिधियों ने कड़ी मेहनत से कोरोना संक्रमण को कम करने में जो भूमिका निभाई है, वो अभूतपूर्व है। देशभर में दुर्ग जिले की प्रशंसा हो रही है।
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा कि ट्रांसपोर्ट नगर के बनने से यातायात से संबंधित दिक्कतें कम होंगी। ट्रांसपोर्टर्स को आसानी होगी, गौरव पथ बहुत ही सुंदर सुविधाजनक सड़क होगी। इसके साथ ही नगर निगम भिलाई एवं दुर्ग में होने वाले लोकार्पण एवं भूमि पूजन कार्यक्रम से नगरीय विकास की नई छवि स्थापित होगी। जिले के प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि राज्य शासन द्वारा लगातार जनहित के कार्य कार्यों को बढ़ावा दिया जा रहा है तथा कोरोना काल जैसी कठिन परिस्थितियों के बावजूद विकास कार्य तेजी से किए जा रहे हैं। पीडब्ल्यूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि कोरोना प्रबंधन के मामले में दुर्ग जिले ने बहुत अच्छा काम किया है मैं यहां के कलेक्टर उनकी टीम तथा जनप्रतिनिधियों को बधाई देता हूं। पीएचई मंत्री गुरु रुद्र कुमार ने कहा कि भिलाई चरोदा के विकास में ट्रांसपोर्ट नगर की भूमिका अहम होगी। इसके इसके साथ ही अन्य विकास कार्यों से जिले की तस्वीर तेजी से सुधरेगी। नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य शासन नगरीय विकास के लिए प्रतिबद्ध है और सभी नगरीय निकायों को विकास कार्यों के लिए राशि दी जा रही है।
विधायक अरुण वोरा ने कहा कि बीते ढाई सालों में मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में दुर्ग जिले में विकास के अनेक बेहतर कार्य संपादित हुए हैं तथा आने वाले वर्षों में भी दुर्ग जिला विकास की राह पर तेजी से आगे बढ़ेगा। विधायक देवेंद्र यादव ने कहा कि नगरीय क्षेत्रों के विकास के लिए मुख्यमंत्री लगातार राशि प्रदान कर रहे हैं। इससे जनहित के लिए उपयोगी संरचनाएं नगरीय क्षेत्र में बन रही है। दुर्ग महापौर धीरज बाकलीवाल, भिलाई चरोदा महापौर चंद्रकांता मांडले सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।