कोर्ट का सर्च वारंट लेकर भोज बंधुओं के घर कार्यालय में घुसी पुलिस

0

सट्टे के अवैध कारोबार में ब्लैक मेलिंग कर, पैसों की वसूली करने सहित अन्य आरोपों में फंसे भोज बंधुओं की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। जहां इस मामले में लिप्त भोज बंधुओं सहित अन्य पर वैधानिक कार्यवाही करने के लिए पुलिस ने,कोर्ट से सर्च वारंट लेकर शनिवार को भोज बंधुओं के घर और कार्यालय की तलाशी ली। जिसमें पुलिस ने जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष नितिन उर्फ अम्मु भोज, उनके भाई अधिवक्ता इंद्रजीत उर्फ टिंगा भोज के घर बारीकी से आरोप संबंधित दस्तावेजों और सबूतों की तलाशी ली। जहां पूरे घर को सर्च करने और घर के परिजनों से मामले को लेकर पूछताछ करने के बाद उन्होंने गौली मोहल्ला स्थित नितिन भोज के कार्यालय को खुलवाकर वह भी बारीकी से दस्तावेजों और सबूतों की तलाशी ली। जहां सर्च वारंट के आधार पर की गई यह कार्यवाही सुबह से लेकर शाम तक चलती रही। पुलिस की इस कार्रवाई में क्या पुख्ता दस्तावेज और सामग्री उनके हाथ लगी, फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है ।लेकिन सूत्र बताते हैं कि घर और कार्यालय में की गई सर्चिंग के दौरान पुलिस ने कुछ रजिस्ट्री के दस्तावेज ,कोरे कागज में हस्ताक्षर वाले दस्तावेज,83 हजार रु नगद, एक कंप्यूटर मॉनिटर, एक लैपटॉप ,कंप्यूटर की हार्ड डिक्स, सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर, 6 से 7 फाइल, कुछ जानकारी लिखे हुए स्टाम, दो से तीन मोबाइल फोन सहित अन्य दस्तावेजों व सामग्रियों की जब्ती बनाई है ।जहां पंचनामा व जब्ती की कार्यवाही कर, भोज बंधुओं के परिजनों के हस्ताक्षर लेकर पुलिस जप्त की सामग्रियों को अपने साथ ले गई है। बालाघाट पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ के निर्देशन पर की गई इस कार्यवाही के दौरान नगर पुलिस अधीक्षक अंजुल अयंक मिश्रा, कोतवाली थाना प्रभारी, भरवेली थाना प्रभारी, ग्रामीण थाना प्रभारी, पुलिस लाइन का भारी भरकम अमला और भारी मात्रा में महिला और पुरुष बल प्रमुख रूप से कार्यवाही के दौरान उपस्थित रहा।

एसपी ने सोशल मीडिया पर कार्यवाही के दिए थे संकेत
आपको बताएं कि पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के व्हाट्सएप ग्रुप में इस कार्यवाही के संकेत दिए थे। जिसमें किसी यूजर के पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने मीडिया के साथियों को विश्वास दिलाते हुए लिखा था कि पुलिस की कार्यवाही पूर्व में भी निष्पक्ष और साक्ष्यों के आधार पर होती रही है और आगे भी इसी आधार पर कार्रवाई होगी ।उन्होंने आगे लिखा था कि मैं उम्मीद करता हूं कि अपराधी को अपराधी जैसे ट्रीट किया जाए क्योंकि डबल मनी वाले मामले में भी पहले जनता अपराधियों को अपना मसीहा बता रही थी।

मामले की नहीं हो पाई आधिकारिक पुष्टि
सर्च वारंट के आधार पर भोज बंधुओं के घर और कार्यालय की ली गई तलाशी, नगद कैश सहित विभिन्न सामग्रियों और दस्तावेजों की बनाई गई जब्ती और इस संपूर्ण कार्यवाही को लेकर जब हमने भोज बंधुओं के परिजनों से चर्चा करनी चाही तो उन्होंने इस विषय में कुछ भी कहने से इंकार कर दिया ।तो वही सूत्रों द्वारा दी गई जानकारी की पुष्टि भी पुलिस द्वारा नहीं की गई है। हालांकि पुलिस ने इस मामले में अब तक आरोपियों के खिलाफ क्या सबूत जुटाए हैं और उनका इस्तेमाल वह कब और कैसे करेगी ।फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। जहां सूत्र बताते हैं कि पुलिस की इस तलाशी कार्यवाही में पुलिस के हाथ कुछ अन्य लोगों के नाम भी लगे हैं ,जिन्हें जल्द नोटिस जारी कर, मामले से जुड़े सभी आरोपियों की गिरफ्तारी कर पुलिस जल्द ही इस मामले में बड़ा खुलासा करेगी। ऐसी जानकारी सूत्रों के हवाले से दी जा रही है वह पलिस ने इस पूरे मामले अब तक कोई पुष्टि नहीं की है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here