कोलेस्ट्रॉल कम करने का सरल उपाय है गुड़हल का फूल रोजाना एक्सरसाइज कर रख सकते है कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल में

0

आजकल कोलेस्ट्रॉल बढ़ना एक आम समस्या बन गई है। शरीर के सामान्य कामकाज के लिए कोलेस्ट्रॉल की जरूरत होती है लेकिन इसका लेवल हाई होने से आपको दिल के रोगों, हार्ट अटैक और स्ट्रोक जैसी गंभीर और जानलेवा बीमारियों का खतरा होता है। कोलेस्ट्रॉल खून में पाया जाने वाला मोमी जैसा अपशिष्ट पदार्थ होता है। वैसे तो आपका लीवर भी इसे बनाता है लेकिन आपके द्वारा खाई जाने वाली चीजों से भी इसका निर्माण होता है।


दरअसल गंदा या बैड कोलेस्ट्रॉल आपकी धमनियों की अंदरूनी दीवारों से चिपक जाता है। यह रक्त के प्रवाह यानी ब्लड फ्लो को कठिन बना देता है, जिससे दिल का दौरा या स्ट्रोक हो सकता है।कोलेस्ट्रॉल कैसे कम करें? कोलेस्ट्रॉल कम करने का सबसे आसान तरीका यह है कि आप ऐसे खाद्य पदार्थों से बचें, जो इसकी मात्रा बढ़ाते हैं और दूसरा नियमित रूप से एक्सरसाइज करें। कई बार दवाओं के साथ कुछ घरेलू उपाय भी आपकी मदद कर सकते हैं। कोलेस्ट्रॉल कम कम करने का एक सरल और असरदार उपाय गुड़हल का फूल है। चलिए जानते हैं कि यह लाल रंग का फूल गंदे कोलेस्ट्रॉल को कैसे कम कर सकता है।धरती पर ऐसी कई जड़ी बूटी हैं, जिनका इस्तेमाल विभिन्न रोगों के इलाज के लिए दवाओं के रूप में किया जाता है। गुड़हल का फूल भी एक ऐसी ही जड़ी बूटी है, जिससे सेहत को अनगिनत लाभ होते हैं। लाल, गुलाबी, सफेद और नारंगी कई तरह के रंग का यह सुंदर फूल कोलेस्ट्रॉल कम करने में बड़ी भूमिका निभाता है। इंग्लिश में इस फूल को हिबिस्कस कहते हैं।

एक अध्ययन के अनुसार, गुड़हल फूल के रस का कई पेय पदार्थों को रंग और स्वाद देने के लिए उपयोग किया जाता है। इसमें कई एंटीऑक्सिडेंट यौगिक होते हैं, जिनमें फ्लेवोनोइड्स, पॉलीफेनोल्स और एंथोसायनिन शामिल हैं। ऐसा माना जाता है कि इसके यह गुण खराब कोलेस्ट्रॉल को कम कर सकते हैं। एक अध्ययन में वैज्ञानिकों ने पाया कि जिन चूहों को गुड़हल का फूल का रस दिया गया था, उनमें खराब कोलेस्ट्रॉल कम पाया गया था। जानकारी के अनुसार, गुड़हल के फूल में शरीर के लिए जरूरी कई पोषक तत्व पाए जाते हैं। यह फूल प्रोटीन, विटामिन, विटामिन सी, कैल्शियम, आयरन जैसे कई पोषक तत्वों का खजाना है।


आमतौर पर गुड़हल फूल का इस्तेमाल चाय के रूप में किया जाता है। इसका मतलब है कि आप इसकी चाय बनाकर पी सकते हैं या फिर गर्म पानी में उबालकर पी सकते हैं। ध्यान रहे कि कोई भी तरीका आजमाने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें। यह सुंदर फूल सिर्फ कोलेस्ट्रॉल को ही कम नहीं करता है बल्कि यह एंटीऑक्सीडेंट का भी बेहतर स्रोत है। यह सूजन से लड़ता है, ब्लड प्रेशर कम करता है, वजन घटाने को बढ़ावा देता है और बैक्टीरिया से लड़ता है।बाजार में आपको गुड़हल की हर्बल चाय मिल सकती है। यह खाने योग्य फूल है और कई तरह की डिश में इस्तेमाल किया जाता है। इसका मतलब यह है कि आप इसे कच्चा चबा सकते हैं।

बालाघाट जिले की सारी छोटी बड़ी ख़बरें आप हमारे सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म YOUTUBE FACEBOOK INSTAGRAM TWITTER और WHATSAPP GROUP के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते है हमारे साथ जुड़ने के लिए 👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻
Follow us on youtube : https://www.youtube.com/channel/UCYJ_QqdBu2Kz4lKkQol3R9Q
Follow us on facebook : https://www.facebook.com/padmeshmedia…
Follow us on instagram : https://www.instagram.com/padmeshmedia/
Follow us on twitter : https://twitter.com/NewsPadmesh
Join our whatsapp group पद्मेश न्यूज़ बालाघाट खबर https://chat.whatsapp.com/INnKnGKxxiiAWJzQyxdFaY
Join our telegram group PADMESH 24X7 HD BALAGHAT NEWS : https://t.me/padmesh24X7balaghat

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here