कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए तैयार किए गए वैक्सीन का इंतजार बालाघाट जिले में भी बड़ी बेसब्री से किया जा रहा है। इसके लिए प्राथमिक तैयारियां पूरी कर ली गई है। शुक्रवार को कलेक्टर दीपक आर्य ने स्वयं जिला अस्पताल पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया।
कोरोना वैक्सीन को लगाए जाने के लिए कोविड मरीज की तरह सुरक्षा इंतजाम किए जाएंगे। जिससे वैक्सीन लगाने वाले और लगवाने वाले दोनों को किसी भी तरह कोई परेशानी ना हो
जिले के भीतर 7 हजार 8 सौ फ्रंटलाइन वर्कर स्वास्थ्य कर्मचारियों को टीका लगाए जाने के लिए रजिस्ट्रेशन हो चुका है। तैयारियां पूरी है कलेक्टर दीपक आर्य ने स्वयं तैयारियों का बारीकी से निरीक्षण किया। लेकिन उन्होंने एक बात और बताइए कि वर्तमान समय तक जिले के भीतर कोविड-वैक्सीन कब तक आएगी उसकी तारीख तय नहीं हुई है।