जिला मुख्यालय से लगी हुई कोसमी पंचायत के वार्ड नंबर 10 बंदर झिरिया क्षेत्र के लोग पानी के लिए बहुत अधिक परेशान है रोजाना उन्हें अपनी प्यास बुझाने के लिए लाख जतन करने पड़ रहे हैं। बावजूद इसके जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा ध्यान नहीं दिए जाने से 2 सैकड़ा से अधिक लोग रोजाना बूंद बूंद पानी के लिए परेशान हो रहे हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि वैसे तो इस वार्ड में चार हैंडपंप का उत्खनन करवाया गया है, लेकिन एक से भी पानी नहीं निकल रहा। नतीजा यहां के लोगों को दूसरों के घर से पानी मांगना पड़ रहा है या तो फिर बंदर झिरिया स्थित कुएं से पाइप लाइन के माध्यम से रेलवे कॉलोनी को जाने वाले पानी के लिकेज पाइप लाइन से अपनी प्यास बुझानी पड़ रही है।
कोसमी पंचायत के पूर्व सरपंच बताते हैं कि उनके द्वारा पानी टंकी निर्माण सहित पाइपलाइन विस्तारीकरण के लिए पीएचई विभाग को पत्र लिखा गया था। लेकिन उस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया नतीजा इस वार्ड के लोगों की परेशानी कम नहीं हो रही।