परम पूज्य परमात्मा एक सेवक मंडल बालाघाट कोसमी में मानव धर्म जैन जागृति कार्यक्रम किया गया ।इस मानव धर्म के प्रमुख बालाघाट परिसर से मार्गदर्शक जैनेंद्र उपराडे, एवं बाबा के समस्त सेवक सेविका की उपस्थिति में मानव धर्म पर अपने विचार रखें और कहां की सत्य मर्यादा एवं प्रेम परिवार में रहना चाहिए। आज परमात्मा एक मानव धर्म के मार्ग से जुड़ने से लोगों में शराब एवं बुरे बेसन बंद हो गया है जहां कई परिवार शराब जुआ सट्टा से बर्बाद हो रहा है उनके घरों के बच्चे नशा एवं जुआ की लत लगी हुई है और उनके परिवार बर्बाद होते जा रहा है ऐसी स्थिति को देखते हुए परमात्मा एक मानव धर्म में लोगों के प्रति जागरूकता बहुत आई है लोग इस मार्ग में बहुत जुड़ रहे हैं जहां उनके परिवार को और उनके बच्चों को सुख शांति दिखाई दे रही है और आने वाली पीढ़ी के लिए बहुत अच्छा है समाज को बर्बाद करना ही नशा का कारण है हम अगर इस मार्ग में आते हैं तो हमारे बच्चे परिवार नशा से मुक्त रहेगा और हमारा परिवार भी नशा मुक्त रहेगा ऐसी स्थिति को देखते हुए इस मार्ग में ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़ रहे हैं क्योंकि आने वाला समय बहुत विकराल हो सकता है इसलिए कोई परेशानी आगे ना आए ऐसी स्थिति को देखते हुए परमात्मा एक मानव धर्म में लोगों की जागरूकता दिखाई दे रही है