कोसमी वार्ड नं 10 की महिलाओं ने नवेगांव थाने में सौपा ज्ञापन

0

नगर मुख्यालय के समीप ग्राम कोसमी के वार्ड नंबर 10 बंदरझिरिया परिसर में पिछले कुछ दिनों से चोरी और अन्य घटनाएं काफी बढ़ गई है। जहां कुछ असामाजिक तत्व रोजाना वार्ड में आकर आसामाजिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।

घटना पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर सोमवार को वार्ड नंबर 10 की महिलाएं नवेगांव थाना पहुंची। जहां उन्होंने अज्ञात युवकों पर वार्ड में उत्पात मचाने का आरोप लगाते हुए असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाए जाने की मांग की।

नवेगांव  थाना ज्ञापन सौंपने पहुंची महिलाओं ने मोहल्ले में उत्पात मचाने वाले असामाजिक तत्वों पर घरों में पत्थर फेंकने, दरवाजा, विद्युत मीटर तोड़ने, बल्फ़ फोड़ने, मोटरसाइकिल से पेट्रोल निकालकर तोड़फोड़ करने, तालाब के किनारे ताश पत्ती खेलने, शराब के नशे में गंदी गंदी गालियां देने और डराने धमकाने का आरोप लगाते हुए वार्ड में चल रही असामाजिक गतिविधियों पर रोक लगाए जाने की मांग की है। आपको बताए कि रविवार को महिलाओं द्वारा वार्ड नंबर 10 बंदरझिरिया परिसर स्थित देशी शराब दुकान का घेराव कर, दुकान हटाने की मांग को लेकर हंगामा किया गया था। जिसके दूसरे ही दिन आज सोमवार को महिलाओं ने नवेगांव थाने में ज्ञापन सौंपकर आसामाजिक तत्वों पर लगाम लगाए जाने की मांग की है। जिसके लिए उन्होंने वार्ड परिसर में देशी शराब दुकान के संचालन होने को जिम्मेदार ठहराया है।महिलाओं का मानना है कि शराब के नशे में युवा उनके वार्ड में असामाजिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here