आज भारत में जब 3 बजेंगे तो क्रिकेट फैंस की दिलों की धड़कनें रफ्तार पकड़ लेंगी। हर किसी की निगाहें द ओवल में जारी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले पर टिकी होंगी। मैच में 3 सत्र बाकी हैं, जबकि भारत को जीत के लिए चाहिए 280 रन। उसके 7 विकेट बचे हैं। मौजूदा समय के चेज मास्टर विराट कोहली और पिछली पारी में ऑस्ट्रेलिया को अकेले पानी पिला देने वाले अजिंक्य रहाणे मोर्चा संभालेंगे। कोहली 44 और रहाणे 20 रन बनाकर नॉट आउट हैं।
90 ओवर में शुरुआत 10-12 ओवर यानी दिन के खेल के पहले सत्र का पहला घंटा बेहद अहम होगा। इसमें कोई शक नहीं कि विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे या टीम इंडिया अभी जीत की ओर देख रही होगी, लेकिन उसे ध्यान रखना होगा कि यहां से अगर विकेट गिरते हैं तो भारत के हाथ से मैच और ट्रॉफी दोनों फिसल जाएगी। ऐसा न हो, इसके लिए जरूरी है कि कोहली और रहाणे न केवल रन बनाएं, बल्कि बेहद सावधान रहें। यहां से गलतियों की गुजांइश बिल्कुल नहीं है।