क्या बीच मैदान में एक दूसरे को गालियां दे रहे थे कोहली और एंडरसन

0

भारत और इंग्लैंड खेली जा रही टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच कई मायनों में खास था। इस मैच में भारतीय टीम ने लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर जीत दर्ज की। इस दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच जमकर नोक-झोंक भी हुई। इंग्लैंड क्रिकेट समर्थकों के क्लब बार्मी आर्मी ने इस मैच का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें कोहली और एंडरसन के बीच हुई बातचीत को दिखाया गया है। इस वीडियो में दोनों खिलाड़ी एक दूसरे पर छींटाकसी कर रहे हैं। इसकी शुरुआत इंग्लैंड की पहली पारी के अंत में हुई थी, जब जसप्रीत बुमराह ने एंडरसन के खिलाफ लगातार बाउंसर गेंदें फेंकी थी।

एंडरसन-कोहली के बीच हुई नोक झोंक

भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ियों के बीच नोक-झोंक भले ही इंग्लैंड की पहली पारी में हुई हो पर टेस्ट मैच के चौथे दिन यह अपने चरम पर थी। इस दौरान कोहली और जेम्स एंडरसन के बीच जमकर बातचीत हुई। वीडियो में दिख रहा है कि एंडरसन के बार-बार कुछ बोलने पर कोहली नाराज थे और वो इंग्लैंड के तेज गेंदबाज से कहते हैं ये क्या है। फिर से मुझ पर कसम खा रहे हो, जसप्रीत बुमराह की तरह। एंडरसन ने जवाब देते हुए कहा, ‘तुम मुझ पर कसम खा सकते हो। कोई और नहीं कर सकता।’

कई बार बना गर्मा-गर्मा का माहौल

दूसरे टेस्ट के दौरान कई बार ऐसे मौके आए जब भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ी आपस में भिड़ गए। खासकर एंडरसन और ऑली रॉबिन्सन के साथ भारतीय खिलाड़ियों ने जमकर नोक झोंक की। विराट ने एंडरसन से कहा कि तुम अपने बनाए नियम से खेल रहे हो। तुम मुझे दौड़ने पर बोल रहे हो। यह तुम्हारा बैकयार्ड नहीं है। इस पर एंडरसन ने कहा, ‘मेरे ख्याल से गेंदबाज भी क्रीज पर दौड़ सकते हैं।’ कोहली ने फिर करारा जवाब देते हुए कहा, ‘उम्र बढ़ने पर आप ऐसे हो जाते हैं।’

बुमराह की शॉर्ट गेंदों से हुई थी शुरुआत

भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ियों के बीच गर्मा-गर्मी की शुरुआत इंग्लैंड की पहली पारी के अंत में हुई थी। जैसे ही इंग्लैंड के सीनियर तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन बल्लेबाजी करने के लिए आए तो भारतीय तेज गंदबाज जसप्रीत बुमराह ने लगातार उन्हें तेज और शॉर्टपिच गेंदें की। इस दौरान बुमराह ने अतिरिक्त जोर लगाया और कई बार नो बॉल भी की। इस वजह से यह ओवर भी लंबा हो गया और एंडरसन के शरीर में गेंद लगी। उनके चोटिल होने का भी खतरा था। भारतीय फील्डिंग कोच आर. श्रीधर के अनुसार, एंडरसन ने दिन के खेल के अंत में बुमराह की माफी को स्वीकार नहीं किया था। इस वजह से आने वाले तीन मैचों में दोनों टीमों के तेज गेंदबाज लगातार शॉर्ट पिच गेंदों का इस्तेमाल कर सकते हैं और कुछ खिलाड़ी चोटिल भी हो सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here