क्या है Gemini? क्यों हर कोई करना चाहता है बात! सुंदर पिचाई कर रहे – हाय हेलो

0

इन दिनों Gemini को लेकर काफी चर्चा है। हर कोई जेमिनी से बातचीत करने को बेताब है। आखिर ऐसा क्या है कि गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई भी जेमिनी से हाय-हैलो कर रहे हैं। दरअसल गूगल की तरफ से जेमिनी एआई मॉडल के लॉन्चिंग की तैयारी है। साधारण शब्दों में कहें, तो यह चैटजीपीटी जैसा टूल है। सुंदर पिचाई की मानें, तो यह अब तक का सबसे बड़ा और सबसे शानदार एआई मॉडल होगा। ऐसे में इसकी सीधी टक्कर ओपनएआई जीपीटी-4 से होगी।

क्या होंगे फायदे
गूगल जेमिनी को गूगल के प्रोडक्ट के साथ जोड़ा जाएगा। अगर गूगल के प्रोडक्ट की बात करें, तो गूगल सर्च, जीमेल, यूट्यूब और गूगल ड्राइव का नाम सामने आता है। गूगल जेमिनी के लॉन्च के बाद गूगल सर्च में काफी सुविधा हो जाएगी। मतलब गूगल सर्च में किसी वेबसाइट की जगह ऑर्टिकल फॉर्मेट में डिटेल दी जा सकती है। साथ ही इन ऐप ट्रांसलेशन की सुविधा मिल सकती है। इसके अलावा वॉइस सर्च फीचर इंप्रूव हो सकता है।

क्यों है इतनी चर्चा
दरअसल गूगल जेमिनी के लॉन्च के बाद चैटजीपीटी को जोरदार नुकसान हो सकता है, क्योंकि ऐसा माना जा रहा था कि गूगल के पास माइक्रोसॉफ्ट ओन्ड चैटजीपीटी जैसा टूल नहीं है, जिससे गूगल सर्चिंग के मामले में पिछड़ सकता है और उसकी जगह चैटजीपीटी ले सकता है। बता दें कि इससे पहले गूगल का एआई बार्ड प्रोडक्ट टेस्टिंग के दौरान फेल हो गया था। हालांकि गूगल दोबारा से जेमिनी नाम से एआई प्रोडक्ट लॉन्च कर रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here