क्राइम ब्रांच ने बिछाया ऐसा जाल की फंस गए 5 ड्रग्स तस्कर, पूछताछ में खोले कई ‘राज’

0

इंदौर: मध्य प्रदेश की इंदौर पुलिस लगातार मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने ‘ऑपरेशन प्रहार’ के तहत 52 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि पहले पुलिस ने ब्रोकर को पकड़ा फिर उसके जरिए दो अन्य आरोपियों को पकड़ा है।

क्राइम ब्रांच एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि क्राइम ब्रांच को पहले जानकारी मिली थी कि इरशाद खजराना क्षेत्र में सक्रिय है, जो राजस्थान से ड्रग मंगवाता है। पुलिस की टीम ने ब्रोकर इरशाद को पकड़ा। इसके बाद दशरथ से मोबाइल पर बात कराई और लखन व दशरथ दोनों को मिलने के बहाने बुलाकर दबोच लिया। उन पर दूसरे शहरों में भी ड्रग तस्करी को लेकर प्रकरण दर्ज हैं।


52 ग्राम ड्रग्स के साथ दबोचा

एडीसीपी के मुताबिक दोनों आरोपी कार से ड्रग्स की तस्करी करने आये थे। इरशाद दोनों को ड्रग्स की डिलीवरी लेने के लिए बुलाया था। पुलिस ने इरशाद के जरिए दोनों आरोपियों को दबोच लिया। यह कार्रवाई पुलिस ने सुपर कॉरिडोर पर की है। दोनों के पास से 52 ग्राम ड्रग्स मिला है। पुलिस अभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस को उम्मीद है कि और भी कुछ नई जानकारी पूछताछ से सामने आ सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here