क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो इंस्‍टाग्राम पर सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाले सेलिब्रिटी बन गए हैं। विराट कोहली भारत की तरफ से सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी बने।

0

क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो भले ही 36 साल के हो गए हो और अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं, लेकिन वह इंस्‍टाग्राम पर सबसे मार्केटेबल सेलिब्रिटी हैं। पुर्तगाली फुटबॉलर इंस्‍टाग्राम पर सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाले सेलिब्रिटी बन गए हैं। उन्‍होंने इस मामले में WWE स्‍टार और हॉलीवुड एक्‍टर ड्वेन द रॉक जॉनसन को पीछे छोड़ा। रोनाल्‍डो इंस्‍टाग्राम पर एक स्‍पॉन्‍सर्ड पोस्‍ट के 1.604 मिलियन यूएस डॉलर (करीब 12 करोड़ रुपए) लेते हैं।

वहीं द रॉक भी ज्‍यादा पीछे नहीं हैं और एक स्‍पॉन्‍सर्ड पोस्‍ट के 1.523 मिलियन यूएस डॉलर (11.40 करोड़ रुपए) लेते हैं। पोप स्‍टार एरियाना ग्रांडे इस लिस्‍ट में तीसरे स्‍थान पर हैं, जो एक पोस्‍ट के 1.51 मिलियन यूएस डॉलर (11.29 करोड़ रुपए) लेती हैं।

खिलाड़‍ियों की बात करें तो रोनाल्‍डो के चिर-प्रतिद्वंद्वी लियोनेल मेसी दूसरे जबकि कुल लिस्‍ट में सातवें स्‍थान पर हैं। मेसी प्रति पोस्‍ट 1.169 मिलियन यूएस डॉलर (8.75 करोड़ रुपए) लेते हैं। पेरिस सेंट जर्मेन के फॉरवर्ड नेमार टॉप-20 में खिलाड़‍ियों में तीसरे स्‍थान पर हैं, जो प्रति पोस्‍ट 824,000 यूएस डॉलर (6.16 करोड़ रुपए) लेते हैं। 

भारतीय टीम के कप्‍तान विराट कोहली इस विशेष टॉप-20 लिस्‍ट में एकमात्र भारतीय हैं। वह दुनिया के खिलाड़‍ियों में एक पोस्‍ट पर सबसे ज्‍यादा 5.09 करोड़ रुपए लेते हैं।

इंस्‍टाग्राम की अमीर-सूची में शामिल टॉप-20 सेलिब्रिटीज

  1. क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो – 1.6 मिलियन यूएस डॉलर (करीब 12 करोड़ रुपए)
  2. ड्वेन द रॉक जॉनसन – 1.523 मिलियन यूएस डॉलर (11.40 करोड़ रुपए)
  3. एरियाना ग्रांडे – 1.51 मिलियन यूएस डॉलर (11.29 करोड़ रुपए)
  4. काइल जेनर – 1.49 मिलियन यूएस डॉलर (11.14 करोड़ रुपए)
  5. सेलेना गोमेज – 1.46 मिलियन यूएस डॉलर (10.92 करोड़ रुपए)
  6. किम कार्दाशियन – 1.41 मिलियन यूएस डॉलर (10.54 करोड़ रुपए)
  7. लियोनेल मेसी – 1.169 मिलियन यूएस डॉलर (8.75 करोड़ रुपए)
  8. बेयोंसे नॉलेस – 1.14 मिलियन यूएस डॉलर (8.52 करोड़ रुपए)
  9. जस्टिन बीबर – 1.1 मिलियन यूएस डॉलर (8.22 करोड़ रुपए)
  10. केंडल जेनर – 1.05 मिलियन यूएस डॉलर (7.85 करोड़ रुपए)
  11. टेलर स्‍विफ्ट – 1.01 मिलियन यूएस डॉलर (7.55 करोड़ रुपए)
  12. जेनिफर लोपेज – 0.988 मिलियन यूएस डॉलर (7.39 करोड़ रुपए)
  13. ख्‍लोए कार्दाशियन – 0.949 मिलियन यूएस डॉलर (7.10 करोड़ रुपए)
  14. निकी मिनाज – 0.874 मिलियन यूएस डॉलर (6.54 करोड़ रुपए)
  15. मिली साइरस – 0.838 मिलियन यूएस डॉलर (6.27 करोड़ रुपए)
  16. नेमार जूनियर – 824,000 यूएस डॉलर (6.16 करोड़ रुपए)
  17. कोर्टनी कार्दाशियन – 0.785 मिलियन यूएस डॉलर (5.87 करोड़ रुपए)
  18. केविन हार्ट – 0.706 मिलियन यूएस डॉलर (5.28 करोड़ रुपए)
  19. विराट कोहली – 0.680 मिलियन यूएस डॉलर (5.09 करोड़ रुपए)
  20. डेमी लावाटो – 0.668 मिलियन यूएस डॉलर (5 करोड़ रुपए)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here