लामता थानांतर्गत ग्राम पंचायत भोंडवा के ग्राम दौनी में क्षतिग्रस्त मकान की दीवार गिरने से 16 वर्षी बालक की मौके पर ही मौत हो गई लामता पुलिस ने बालक मनीष पिता सुरेश सुरेश सोनेकर 16 वर्ष की लाश बरामद की और पोस्टमार्टम करवा कर उसके परिजनों को सौंप दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरेश सोने कर खेती मजदूरी करते हैं अपने परिवार के साथ ग्राम दोनी में रहते हैं। बताया गया कि सुरेश सोने कर नया मकान बनाने के लिए अपना पुराना मकान तोड़ रहे हैं जिन्होंने आधा मकान तोड़ दिया था किंतु कुछ दिन पूर्व बारिश होने के कारण पूरा मकान टूट नहीं पाया और और बारिश से मकान क्षतिग्रस्त हो गया था मां कार की दीवार में दरार आ गई थी ।28 मार्च को 12 बजे सुरेश सोनेकर का बेटा मनीष जिस दीवार में दरार आई हुई थी, उस दीवार में लकड़ी का टेका लगा रहाथा। तभी अचानक क्षतिग्रस्त दीवार गिरने से मनीष दीवार में दब गया मनीष के ऊपर दीवाल गिरते देख परिवार और मोहल्ले के लोग दौड़े और दीवार का मलबा हटाकर मनीष को निकाले जब तक मनीष की मौत हो चुकी थी ।इस घटना की सूचना मिलते ही लामता थाना प्रभारी पी एस डामोर मौके पर पहुंचे और मृत बालक मनीष की लाश बरामद की और पंचनामा करवाई पश्चात लाश पोस्टमार्टम करवाकर उसके परिजनों को सौंप दिए। आगे मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।
आधी टूटी हुई दीवार गिरने से मनीष की दबने से मौत हो गई- पी एस डामोर थाना प्रभारी लामता
लामता थाना प्रभारी पी एस डामोर ने बताएं कि ग्राम दोनी में सुरेश सोनेकर का कच्चा मकान है। मकान निर्माण के लिए मकान को तोड़ रहे थे। एक दीवार आधी टूटी हुई थी। आज दीवार गिरने से बालक मनीष की दबने से मौके पर मौत हो गई। बालक मनीष की लाश पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है और मर्ग कायम कर जांच की जा रही है