खड़गे बोले- हम अछूत हैं:चुनावी सभा में PM पर तंज- तुम्हारी चाय कोई पीता तो है; मेरी तो चाय भी नहीं लेता

0

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे दो दिनों के लिए गुजरात में हैं। वे चुनाव प्रचार करने पहुंचे हैं। सूरत में एक जनसभा के दौरान उन्होंने BJP और PM मोदी पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान खड़गे ने खुद को अछूत और प्रधानमंत्री को झूठों का सरदार बताया।

खड़गे बोले- “आपके जैसा आदमी, जो हमेशा क्लेम करते हैं, मैं गरीब हूं। अरे भाई, हम भी गरीब हैं। हम तो गरीब से गरीब हैं। हम तो अछूतों में आते हैं। कम से कम तुम्हारी चाय तो कोई पीता है, मेरी चाय भी नहीं पीता कोई। और फिर आप बोलते हैं- मैं गरीब हूं। मेरे को किसी ने गालियां दीं, मेरी तो हैसियत क्या है।”

झूठों के सरदार हैं और कहते हैं कांग्रेस ने देश को लूटा- खड़गे
खड़गे ने कहा- “मोदी और शाह पूछते हैं कि कांग्रेस ने पिछले 70 सालों में क्या किया? अगर 70 साल में काम नहीं करते, तो हम आज लोकतंत्र नहीं पाते। ऐसी बात कह-कहकर अगर आप सिम्पैथी पाने की कोशिश करें तो लोग अब होशियार हो गए हैं, उतने बेवकूफ नहीं हैं। एक बार चलता है, एक बार अगर झूठ बोलेंगे तो सुन लेंगे। दो बार भी बोलेंगे तो भी सुन लेंगे। कितने बार बोलेंगे, झूठ पर झूठ। ये झूठों के सरदार हैं। और उस पर कहते हैं ये देश को लूट रहे कांग्रेस वाले।”

खड़गे यहीं नहीं रुके, उन्होंने गुजरात की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा- ‘आप गरीबों की जमीन लूट रहे हैं और आदिवासियों को जमीन नहीं दे रहे हैं। जमीन, पानी और जंगल कौन खत्म कर रहा है? आप अमीर लोगों के साथ मिलकर हमें लूट रहे हैं।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here