जिला मुख्यालय से लगभग 7 किलोमीटर दूर भरवेली थाना अंतर्गत बैहर रोड में रविवार की शाम करीब 7:30 बजे एक बुलेट मोटरसाइकिल चालक सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गया जिससे मोटरसाइकिल चालक की घटनास्थल पर मौत हो गई वहीं पीछे बैठा एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार
मृतक व्यक्ति की पहचान जितेंद्र पटले ग्राम भुजियापार निवासी के नाम से की गई। वहीं घायल व्यक्ति मुरारी पिता फूलचंद चौधरी 42 वर्ष ग्राम मजारा थाना भरवेली निवासी बताया गया है।
जिसे उसका बेटा जिला अस्पताल में उपचार करवाने के तुरंत बाद ही अपने साथ किसी प्राइवेट अस्पताल में ले गया। जिसे मामूली चोटें आई थी। दोनों व्यक्ति बुलेट मोटरसाइकिल में मानेगांव तरफ से बालाघाट की ओर आ रहे थे। उसी समय भरवेली के पास रोड किनारे खड़े ट्रक से बुलेट मोटरसाइकिल टकरा गई जिसमें जितेंद्र की मौत हो गई।