बालाघाट एक्सप्रेस और पदमेश न्यूज़ की खबर का असर एक बार फिर देखने को मिला है। जहां खबर का संज्ञान लेते हुए नगर के वार्ड नंबर 10 रजा नगर में बनाया गया अस्थाई डंपिंग यार्ड को हटा दिया गया है। तो वहीं जेसीबी मंगवाकर कच्चे नाले की साफ सफाई और उसका गहरीकरण कराकर वार्ड से पानी निकासी की व्यवस्था बनाई गई है।जिसके चलते जहां एक ओर वार्ड वासियों को वार्ड में बनाए गए अस्थाई डंपिंग यार्ड से मुक्ति मिल गई है, तो वहीं मच्छर, गंदगी और दुर्गंध से भी उन्हें छुटकारा मिल गया है। इसके अलावा वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर नाले का गहरीकरण व साफ सफाई कर पानी निकासी की व्यवस्था बनाने से वार्ड वासियों को जल जमाव से भी फिलहाल राहत मिल गई है। हालांकि वार्ड वासियों ने उक्त अस्थाई नाले को पक्का नाला में परिवर्तित कर ,उसका पक्का निर्माण करने और वार्ड का गंदा पानी उक्त पक्के नाले से रेलवे नाले में किए जाने की मांग की है। जिसपर स्थानीय परिषद नरगिस खान ने वार्डवासियों के सहयोग से भूमि मालिकों से बात कर बरसात के पूर्व वार्ड वासियों को पक्के नाले की सौगात दिए जाने का आश्वासन दिया है।
24 फरवरी को प्रमुखता से प्रकाशित की गई थी खबर
आपको बताएं कि नगर के वार्ड नंबर 10 रजा नगर में नपा कर्मचारियों द्वारा पिछले कुछ दिनों से एक अस्थाई डंपिंग यार्ड बनाया गया था। जहां नगर पालिका के सफाई कर्मचारी पूरे वार्ड से कचरा एकत्र कर उक्त अस्थाई डंपिंग यार्ड में कचरे का संग्रहण करते थे। जिसके चलते वहां हमेशा आवारा मवेशियों और सुवरों का डेरा जमा रहता था,तो वहीं जहां तहां कचरा और गंदगी का आलम था जिसके चलते पुरे दुर्गंध से पूरा परिसर सराबोर हो रहा था। जिसे वार्ड से हटाने, साफ सफाई की व्यवस्था बनाने और वार्ड में स्थित अस्थाई नाले का गहरीकरण कर पानी निकासी की व्यवस्था बनाने की मांग वार्डवासियों द्वारा पिछले कई दिनों से की जा रही थी। जहां बार-बार आवेदन निवेदन करने पर भी नपा द्वारा वार्ड वासियों की कोई सुनवाई नहीं की जा रही थी। जिस पर बालाघाट एक्सप्रेस अखबार और पदमेश न्यूज़ ने प्राथमिकता के तौर पर यह मुद्दा उठाकर वार्ड वासियों को राहत पहुंचाए जाने की मांग की थी।वही वार्ड समस्याओं को लेकर 24 फरवरी को पदमेश न्यूज़ चैनल और बालाघाट एक्सप्रेस अखबार में इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था।जिसका संज्ञान लेते हुए नपा प्रबंधन व स्वास्थ्य विभाग ने वार्ड वासियों की मांग पूरी करने के लिए उक्त व्यवस्था बनाई है जिसपर वार्डवासियों ने अपनी खुशी का इजहार किया है।
वार्डवासियों ने की पक्का नाला निर्माण की मांग
वार्ड समस्या को लेकर वार्ड वासियों के बढ़ते जा रहे आक्रोश को देखते हुए वार्ड पार्षद नरगिस खान ने नपा प्रबंधन को उक्त समस्या से अवगत कराते हुए एक दिन के लिए जेसीबी और नपा के सफाई अमले को दिए जाने की मांग की थी। जहां पार्षद नरगिस की इस मांग पर स्वास्थ्य विभाग अमला सफाई कर्मचारी जेसीबी मशीन लेकर वार्ड नंबर 10 रजा नगर पहुंचे और वार्ड पार्षद नरगिस के निर्देशन पर तत्काल वहां बनाया गया अस्थाई डंपिंग यार्ड को हटाकर वहां साफ सफाई की व्यवस्था की ।तो वहीं पूर्व से बने अस्थाई नाले को खोदकर उसकी सफाई व गहरीकरण कर पानी निकासी की व्यवस्था बनाई गई। हालांकि इस व्यवस्था को अस्थाई व्यवस्था बताते हुए वार्ड वासियों ने बरसात के दिनों में पानी लोगों के घरों में घुसने और वार्ड में जल जमाव की स्थिति बनने की बात कहते हुए उक्त अस्थाई नाले को स्थाई बनाकर उसका पक्का निर्माण किए जाने और उस पक्के नाले को रेलवे नाले से कनेक्ट कर पानी निकासी की व्यवस्था बनाए जाने की मांग की। जहां वार्ड वासियों के इस अनुरोध पर वार्ड पार्षद नरगिस खान ने प्लाट धारकों से बात कर नाले की भूमि नपा में हैंडओवर कराकर जल्द ही वार्ड वासियों को पक्के नाले की सौगात देने और जल्द ही वार्डवासियों को बरसो पुरानी जल जमाव और पानी निकासी की समस्या से छुटकारा दिलाए जाने की बात कही है।