खाद-बीज की उपलब्धता और माफिया के खिलाफ कार्रवाई की मुख्यमंत्री करेंगे समीक्षा

0

प्रदेश में रबी फसलों की बोवनी के लिए खाद और बीज की उपलब्धता क्या है और जिलों में वितरण की स्थिति क्या है, इसकी समीक्षा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आठ नवंबर को कलेक्टर-कमिश्नर, आइजी-एसपी कांफ्रेंस में करेंगे। इसमें माफिया के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान, महिला अपराध पर नियंत्रण और कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा भी की जाएगी। सीएम राइज स्कूल योजना को लेकर बैठक में प्रस्तुतीकरण भी होगा।

सामान्य प्रशासन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कांफ्रेंस में सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण के साथ प्रधानमंत्री शहरी पथ विक्रेता स्वनिधि योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना, कोविड टीकाकरण अभियान के तहत द्वितीय डोज लगाने की कार्यवाही समयसीमा में पूरी करने की समीक्षा की जाएगी। जिलों में किए जा रहे नवाचार को लेकर प्रस्तुतीकरण भी होगा।

खाद की वितरण व्यवस्था को लेकर बैठक में वरिष्ठ अधिकारियों की जिम्मेदारी भी तय की जा सकती है। दरअसल, डीएपी और यूरिया की वितरण व्यवस्था गड़बड़ाने से कुछ जिलों में समस्या आ रही है। इसको लेकर मुख्यमंत्री प्रतिदिन समीक्षा भी कर रहे हैं और केंद्रीय उर्वरक एवं रसायन मंत्री मनसुख भाई मांडविया से दूरभाष पर चर्चा भी कर चुके हैं। नवंबर के लिए जितनी खाद चाहिए, उसकी आपूर्ति का भरोसा भी दिलाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here