नगर मुख्यालय से लगभग ५ किमी. दूर स्थित ग्राम पंचायत खारी के उपसरपंच, पंच व ग्रामीण ६ फरवरी को लालबर्रा थाना पहुंचकर थाना प्रभारी अमित भावसार को ज्ञापन सौंपकर पंच रमेश देशमुख के खिलाफ गांव के ही चैतराम सपाटे के द्वारा की गई झूठी शिकायत की जांच कर उसके विरूध्द उचित कार्यवाही करने की मांग की है साथ ही सरपंच पति कैलाश नखाते पर झूठी शिकायत करने वाले व्यक्ति को संरक्षण देकर पंचायत के निर्माण कार्य में अनियमितता बरतने का भी आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने बताया कि २४ जनवरी क ो ग्राम पंचायत में ग्रामसभा का आयोजन किया गया था जिसमें सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक, पंचायत समन्वयक अधिकारी, नोडल अधिकारी व ग्रामीणजन उपस्थित थे और इस ग्रामसभा में ग्रामीण चैतराम सपाटे व तिलकराम मोहतुरे के द्वारा पंच रमेश देशमुख के खिलाफ गाली-गलौच कर टिका-टिप्पणी की गई थी साथ ही उसे जान से मारने की भी धमकी उनके द्वारा दी गई थी जिस पर पंच रमेश देशमुख ने २४ जनवरी को लालबर्रा थाना पहुंचकर चैतराम सपाटे व तिलकराम मोहतुरे के खिलाफ लिखित शिकायत की गई थी। जिस पर पुलिस प्रशासन के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई एवं ३० जनवरी को चैतराम सपाटे व तिलकराम मोहतुरे के द्वारा पंच रमेश देशमुख की मां के नाम से स्वीकृत पीएम आवास के संबंध में झूठी शिकायत की गई थी जिससे उनकी मां का दिमागी संतुलन बिगड़ गया था जिसकी शिकायत १ फरवरी को उपसरपंच, पंच व ग्रामीणजनों के साथ थाना पहुंचकर एफआईआर दर्ज करवाई गई। इस कार्यवाही के बाद से उनके द्वारा द्वेष भावना रखते हुए पंच रमेश देशमुख के विरूध्द झूठी शिकायत दर्ज करवाई गई है जो कि पुर्णत: गलत है साथ ही यह भी बताया कि सरपंच पति कैलाश नखाते के द्वारा पंच की झूठी शिकायत करने वाले व्यक्तियों को संरक्षण दिया जा रहा है एवं पंचायत में जारी निर्माण कार्यों में भी अनियमितता बरती जा रही है इसलिए पुलिस प्रशासन से मांग है कि जो झूठी शिकायत की गई है उसकी जांच कर शिकायतकर्ता पर कार्यवाही करने की मांग की है।
दूरभाष पर चर्चा में ग्राम पंचायत खारी सरपंच प्रतिनिधि कैलाश नखाते ने बताया कि पंचायत के द्वारा निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण किया जा रहा है एवं हमारे द्वारा किसी भी ग्रामीणजनों को संरक्षण नही दिया जा रहा है एवं उपसरपंच, पंच रमेश देशमुख व ग्रामीणों के द्वारा चैतराम सपाटे को संरक्षण दिये जाने एवं निर्माण कार्य में अनिमितता बरतने का जो आरोप लगाये है सभी आरोप निराधार है।
दूरभाष पर चर्चा में थाना प्रभारी अमित भावसार ने बताया कि खारी के उपसरपंच, पंच व ग्रामीणों ने चैतराम सपाटे पर पंच की झूठी शिकायत करने का आरोप लगाते हुए शिकायत की जांच कर शिकायतकर्ता पर कार्यवाही करने की मांग की है, शिकायत की जांच कर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।