नगर मुख्यालय से लगभग ७ किमी. दूर स्थित ग्राम पंचायत खिर्री में पंचायत परिसर स्थित पानी टंकी के समीप स्व’छ भारत मिशन योजना के तहत ३.४४ लाख रूपये की लागत से पंचायत के द्वारा सार्वजनिक शौचालय का निर्माण किया जा रहा है जिसका ग्रामीणों ने विरोध करते हुए स्थान परिवर्तन करने की मांग शासन-प्रशासन से की है। विदित हो कि ग्राम पंचायत खिर्री के पंचायत परिसर में आंगनवाड़ी केन्द्र एवं पानी टंकी है जिसके समीप ही स्व’छ भारत मिशन योजना के तहत ३.४४ लाख रूपये की लागत से पंचायत के द्वारा सार्वजनिक शौचालय का निर्माण किया जा रहा है जबकि उक्त पानी टंकी के पानी का उपयोग ग्रामीणजन पीने में उपयोग करते है अगर शौचालय का निर्माण हो जाता है तो पानी टंकी के पाईपलाईन का पानी दूषित हो जायेगा जिसका उपयोग करने से ग्रामीणजनों के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ेगा। साथ ही निर्माण कार्य में भी अनियमितता बरती जा रही है जिसमें ६ कॉलम के स्थान पर चार कॉलम गड्डा खोदा गया है एवं दो कॉलम पुरानी बाउण्ड्रीवाल के दीवाल एवं पानी टंकी के पाईपलाईन के नीचे खड़ा कर दिया गया है अगर किसी समय पाईपाईन क्षतिग्रस्त हो जाती है तो उसका मरम्मत कार्य करवाने में भी परेशानी हो सकती है। वहीं ग्रामीणजनों ने ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव व प्रशासनिक अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि अपने स्वार्थ के लिए सार्वजनिक शौचालय निर्माण के लिए गलत स्थान का चयन किया गया है और निर्माण कार्य में भी अनियमितता बरतते हुए शासन की राशियों का दुरूपयोग किया जा रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि खिर्री के पंचायत परिसर स्थित पानी टंकी के पास लाखों रूपयों की लागत से सार्वजनिक शौचालय का निर्माण किया जा रहा है जिसका उपयोग सभी के द्वारा किया जायेगा और यह निर्माण कार्य आंगनवाड़ी केन्द्र व पानी टंकी के समीप किया जा रहा है जिससे वहां पर गंदगी निर्मित होगी साथ ही पानी टंकी की पाईपलाईन के ऊपर से कॉलम खड़ा किया जा रहा है अगर किसी समय पाईपलाईन क्षतिग्रस्त हो गई तो उसका मरम्मत कार्य करवाने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा साथ ही टंकी के पानी का उपयोग ग्रामीणजन करते है शौचालय बन जाने से पानी भी दूषित होगा जिसका उपयोग करने से स्वास्थ्य पर भी बुरा प्रभाव पड़ेगा और निर्माण कार्य में भी अनियमितता बरतते हुए राशियों का दुरूपयोग किया जा रहा है जिसकी शिकायत सीएम हेल्पलाईन में भी की गई है। शासन-प्रशासन से मांग है कि सार्वजनिक शौचालय का स्थान परिवर्तन कर अन्यंत स्थान पर गुणवत्तापूर्ण कार्य किया जाये एवं मांगे पूरी नही होने पर ग्रामीणजन कठोर कदम उठाने बाध्य होगें जिसकी जवाबदारी शासन-प्रशासन की होगी।
चर्चा में ग्राम पंचायत खिर्री सचिव जितेन्द्र गनवीर ने बताया कि ग्राम के शासकीय स्कूल में स्व’छ भारत मिशन योजना के तहत ३.४४ लाख रूपये से सार्वजनिक शौचालय निर्माण के लिए राशि स्वीकृत हुआ था परन्तु उक्त स्थान पर पुर्व से शौचालय बना हुआ है और शासन के नियम है कि शासकीय जमीन पर निर्माण किया जाये जिसके बाद ग्राम पंचायत के सरपंच, सभी पंचों व जनपद सदस्य की सहमति से पंचायत परिसर में स्थान चयन कर सार्वजनिक शौचालय का निर्माण किया जा रहा है जिसका शोक पीट का गड्डा पानी टंकी से काफी दुर बनेगा जिससे किसी प्रकार की परेशानी नही होगी और निर्माण कार्य में अनियमितता बरतने का जो आरोप लगा रहे है सभी आरोप निराधार है, सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण किया जा रहा है।