खुली नाली निर्माण के प्रति वार्डवासियों में आक्रोश

0

नगरीय क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर आठ चंदोरी में नवोदय विद्यालय के पास से टोण्डिया नाला तक नाली निर्माण कार्य नगर पालिका के द्वारा करवाया जा रहा है। जिसके ऊपर ढक्कन नहीं लगाने एवं नाली लेवल में न होने से वार्डवासी आक्रोशित है। जहां पर वर्तमान में जल भराव जैसी समस्या पैदा हो रही है और पानी निकासी निरंतर रूप से नहीं हो पा रहा है इस परिस्थिति में दुर्घटना की संभावना बनी हुई है। जिसको लेकर वार्ड वासियों के द्वारा स्थानीय प्रशासन से उक्त विषय पर गंभीरता से ध्यान देकर व्यवस्था अनुकूल निर्माण कार्य करवाने की मांग की जा रही है ताकि भविष्य में दुर्घटना एवं समस्या से आम इंसान को परेशान ना होना पड़े। जिसको लेकर 6 अगस्त को वार्डवासियों के द्वारा मोहल्ले में एकत्रित होकर आक्रोश व्यक्त किया गया।

यह है स्थिति

नगर पालिका परिषद वारासिवनी के द्वारा लगातार नगरीय क्षेत्र में विकास कार्यों को गति दी जा रही है। ऐसे में पानी निकासी की समस्या को देखते हुए वार्ड नंबर 8 चंदोरी से टोण्डिया नाला तक नाले का निर्माण किया जा रहा है। जिसमें वार्ड वासियों को समस्या बनी हुई है जिसको लेकर पूर्व में शिकायत भी की गई थी कि यह जो नाला बनाया जा रहा है वह ऊपर से खुला हुआ है ढक्कन इसमें लगा नहीं है। यह ग्राम की नालियों के लेवल में नहीं बनाया गया है इसे केवल मुख्य सड़क के लेवल में बना दिया गया है जिस कारण से सड़क का पानी नाली में जाकर निकाल तो जा रहा है परंतु वार्ड के पानी निकासी की समस्या आज भी बनी हुई है। ऐसे में बरसात का मौसम चल रहा है जिसमें पानी निकासी न होने पर वह सड़कों पर पानी जमा हो रहा है जो लोगों के कपड़े खराब कर रहा है तो वहीं कीचड़ भी बना रहा है जिससे वार्ड वासियों को रोजाना आवागमन करने में समस्या हो रही है। जिनके द्वारा नगर पालिका से उक्त जमा हो रहे पानी की निकासी करने और नाली के ऊपर ढक्कन लगाने की मांग की जा रही है ताकि भविष्य में कोई बड़ी दुर्घटना घटित ना हो। जिसके लिए बीते दिनों वार्ड वासियों के द्वारा मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को शिकायत कर मामले में संज्ञान लेने और सुविधा बनाने की मांग की गई थी परंतु उसे पर भी वर्तमान तक कोई कार्य नहीं किए जाने का आरोप वार्डवासियों के द्वारा आरोप लगाते हुए ढक्कन नाली पर लगाने की मांग की जा रही है।

दुर्घटना की बनी हुई है संभावना

यह जो नाले का निर्माण किया जा रहा है वह रोड किनारे निवासरत लोगों के मकान के सामने से किया जा रहा है। जिसके ऊपर ढक्कन ना होने से लोगों को अपने घरों में जाने के लिए भी दिक्कत हो रही है तो वही नालियों में पानी भरा होने से उनके घर परिवार के नन्हे मुन्ने बच्चे जो बाहर खेलते रहते हैं और मवेशी भी गिरकर गंभीर चोटिल हो सकते हैं या कोई बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है। जिसकी संभावना को देखते हुए वार्ड वासियों में चिंता बनी हुई है जिनके द्वारा लगातार नगर पालिका से व्यवस्था बनाते हुए नाली को ढकने और व्यवस्थित रूप से बनाए जाने की मांग करते हुए वार्ड के पानी निकासी की व्यवस्था करने की मांग की जा रही है।

वार्डवासी आकाश डहरवाल ने बताया कि नाली का निर्माण किया गया है परंतु उसके ऊपर ढक्कन नहीं बनाए गए हैं जिसकी शिकायत हमारे द्वारा मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं तहसील कार्यालय में एसडीएम को पूर्व में की गई थी पर शिकायत पर किसी के द्वारा ध्यान नहीं दिया गया। यहां पर यदि देखें तो लेवल भी नाली में ठीक नहीं है नई नाली जो बनाई गई है वह रोड के लेवल से ऊंची बनाई गई है जो हमारे वार्ड की रोड से ऊंची है वही यह नाली हमारे यहां की नाली से भी ऊंची है। ऐसे में पानी निकासी की समस्या बनी हुई है जिसके कारण यहां पानी जमा होकर के हमारे घर के पास तक आता है जिसमें मोहल्ले के वार्ड वासियों के बच्चे मवेशी गिरकर घायल हो सकते क्योंकि धोखा कभी भी हो सकता है।

वार्डवासी रितेश मोहबे ने बताया कि नाले पर ढक्कन नहीं लगा हुआ है मवेशी गिर रहे हैं और यह नाली हमारे पुराने नाली से नहीं जुड़ी है जिस कारण यहां पर गंदगी हो रही है। सामने रोड पर नाली के लिए खोदा गया था परंतु नाली नहीं बनाकर वैसे ही छोड़ दिया था जिस पर मिट्टी भी हमारे द्वारा डाली गई है ताकि आवागमन हो सके। ऐसे में पानी कहां निकलेगा पुरानी नाली नीचे है और अभी जो नाली बनाई गई है वह ऊंची बनाई गई है जिसके ऊपर ढक्कन भी नहीं बना हुआ है जिस कारण से पानी भर रहा है और समस्या बनी हुई है।

वार्डवासी राजेश लांजेवार ने बताया कि मैं शाम करीब कटंगी रोड से आ रहा था जब इस मार्ग पर अपने घर के लिए अंदर आने लगा तो मेरी गाड़ी अचानक नाली मैं उतर गई। इतने में अच्छा रहा कि खुद को संभाला और आज फिर उसके लोग दौड़ कर आए जिन्होंने मुझे निकला वरना एक बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। यहां पर नाली बनाना भूल गई है नगर पालिका और खादड छोड़ दी है जो नाली अभी बनी हुई है उस पर ढक्कन भी नहीं ढाका गया है जो लोगों के घरों के सामने से बनी है। दुर्घटना होने की बहुत संभावना रहती है क्योंकि हादसा कभी भी होता है बात कर नहीं होता।

शैलेश राउत ने बताया कि नगर पालिका ने नाली बनाई अच्छा करी किंतु उसका ढक्कन नहीं बनाया अभी बारिश में बच्चे और मवेशी सब आना जाना करते रहते हैं। नाली में पानी भरा रहता है दुर्घटना होना लाजमी है इसके ऊपर ढक्कन यदि लग जाता तो सुरक्षित हो जाती और यह नाली रोड के बराबर में बनी है जो ग्राम की रोड से ऊंची है। जिस कारण पानी भी नहीं निकल पा रहा है और यहां पानी जमा होकर कीचड़ बना रहा है जबकि गांव की रोड से रोजाना लोगों को आना जाना पड़ता है। ऐसे में उनके कपड़े भी खराब होते हैं इधर ध्यान दिया जाना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here