लालबर्रा ग्राम पंचायत पांढरवानी-लालबर्रा अंतर्गत आने वाले ग्राम कटंगटोला के समीप स्थित खेत में १८ अप्रैल को दोपहर लगभग ढाई बजे अचानक आग लगने से खलिहान में रखे तीन-चार पैरे के ढेर जलकर राख हो गये।
यह आगजनी की घटना उस समय घटित हुई जब भरी दोपहरी में सभी ग्रामीण अपने घरों में थे उसी दौरान अचानक कटंगटोला निवासी कृषक धनीराम पंचेश्वर व कुमान पंचेश्वर के खेत से अचानक धुआं व आग की लपटे उठती दिखाई देने पर ग्रामीणों ने दौड़कर खेत का रूख किया लेकिन खेत मालिक व ग्रामीण जब तक खेत पहुंच पाते तब तक हवाएं चलने की वजह से आग ने खलिहान में रखे पैरे के ढेर को अपनी चपेट में ले लिया और देखते ही देखते पैरा राख में तब्दील हो गया। इस दौरान ग्रामीणजनों के द्वारा समीप में मौजूद कुएं से पानी की बौछार करते हुए आग को बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन तेज गर्मी की वजह से समय रहते आग पर काबु नहीं पाया जा सका जिससे जिससे खलिहान में रखा लगभग ५०० बेट पैरा पूरी तरह से जलकर राख हो गया।