खेत में कृषक ने किया कीटनाशक का सेवन जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत

0

रामपायली थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम झाड़गांव में खेत की झोपड़ी में एक कृषक ने कीटनाशक दवाई का सेवन कर लिया। कीटनाशक दवाई के सेवन से गंभीर कृषक डिलीराम पिता झाड़ू लाल माहूले 55 वर्ष की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई ।इस कृषक ने किस वजह से कीटनाशक दवाई का सेवन किया स्पष्ट नहीं हो पाया है जांच ग्राम रामपायली पुलिस द्वारा की जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार डिलीराम अपने परिवार के साथ खेती किसानी करता था। बताया गया है कि 16 मार्च को सुबह डिलीराम अपने खेत में था। सुबह उसका बेटा वीरेंद्र खाना का डिब्बा लेकर खेत गया ।खेत की झोपड़ी में जाकर देखा उसका पिता डिलीराम झोपड़ी के अंदर खाट में में सोया हुआ था और वह तड़प रहा था वीरेंद्र के द्वारा पूछने पर उसके पिता ने पेट में दर्द होना बताया। डिलीराम अचेत अवस्था में था। डिलीराम ने उल्टी की थी जिससे कीटनाशक की दुर्गंध आ रही थी। खाट के नीचे कीटनाशक दवाई का डिब्बा रखा हुआ था और वह आधी खाली था। 108 एंबुलेंस से डिलीराम को वारासिवनी के अस्पताल में भर्ती किया गया था। जहां से उसे बेहतर उपचार हेतु जिला अस्पताल बालाघाटी रेफर किया गया। शाम 6:00 बजे करीब डिलीराम को जिला अस्पताल बालाघाट में भर्ती किया गया था। जहां उपचार के दौरान शाम 6:00 बजे उसकी मौत हो गई। 17 मार्च को जिला अस्पताल पुलिस चौकी के प्रधान आरक्षक महेंद्र मर्सकोले आरक्षक मुकेश मानेश्वर ने मृतक डिलीराम की लाश पंचनामा कार्रवाई की और पोस्टमार्टम करवा कर उसके परिजनों को सौंप दिए। मर्ग कायम कर मर्ग डायरी अग्रिम कार्रवाई हेतु पुलिस थाना रामपली भिजवा दी है। डिलीराम ने किस वजह से कीटनाशक दवाई का सेवन किया। स्पष्ट नहीं हो पाया है आगे जांच रामपायली पुलिस द्वारा की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here