खेत में हाई वोल्टेज विद्युत लाइन का तार टूट कर गिरने वृद्धा के दोनों पैर झुलसे

0

बालाघाट खैरलांजी थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम शिवन घाट खेत के ऊपर से गुजरी हाई वोल्टेज विद्युत लाइन का विद्युत तार टूट कर खेत में गिरने से एक वृद्धा के दोनों पैर विद्युत करंट से झुलस गए ।विद्युत करंट से झूलसी वृद्धा श्रीमती भागन बाई पति भैयालाल सोनवाने 62 वर्ष ग्राम शिवन घाट निवासी को जिला अस्पताल बालाघाट में भर्ती किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार भागन बाई मजदूरी करती है जिसका एक बेटा बहू और अन्य लोग भी है ।बताया गया है कि भागन बाई अपने गाँव के कीर्ति कुमार ठाकुर के खेत में लहसुन प्याज के वाफे लगाई है। 16 फरवरी को सुबह 10:00 भागन बाई कीर्ति कुमार ठाकुर के खेत में लहसुन और प्याज के वाफे में पानी डालने के लिए गई थी ।बताया गया है खेत के ऊपर से हाई वोल्टेज विद्युत लाइन गई हुई है। जब भागन बाई खेत में लहसुन और प्याज में पानी डाल रही थी तभी जोरदार शॉर्ट सर्किट हुआ और विद्युत तार टूटकर नीचे गिरे जिससे भागन बाई के दोनों पैर एड़ी के ऊपर से झुलस गए कट गए ।बताया गया है कि इस दौरान वहां पर अन्य कृषक भी कार्य कर रहे थे जिन्होंने इस घटना के संबंध में भागन बाई के परिवार वालों को फोन करके बताएं। परिवार के लोग खेत पहुंचने पर उन्होंने भागन बाई को वारासिवनी का अस्पताल लाकर भर्ती किए जहां से उसे बेहतर उपचार हेतु जिला अस्पताल बालाघाट रिफर किया गया है।

बड़ी लाइन के वायर टूटने से मेरी सास के पैर जल गए- अंजना सोनवाने

श्रीमती अंजना सोनवाने ने बताई की माताराम उनकी सास लगती है। गांव के कीर्ति कुमार ठाकुर के खेत में लहसुन प्याज का वाफ़ा लगाई है ।वाफा में पानी डालने गई थी खेत के ऊपर से गई बड़ी लाइन के वायर टूट कर गिरने से मेरी सास के दोनों पैर जल गए जिसे वारासिवनी के अस्पताल में भर्ती किए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here