खो-खो खेलते समय पैर स्लीप होने बालाघाट और बैहर कॉलेज के 2 छात्र घायल

0

बालाघाट लामता में आयोजित जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में खो-खो खेलने के दौरान पैर स्लिप होने से
2 छात्र घायल हो गए। घायल दोनों छात्र जिनमें विकास पिता रमेश भिंडरकर 18 वर्ष ग्राम गायखुरी बालाघाट और ओमप्रकाश विता परसराम सैयाम 19 वर्ष हर्राटोला थाना बिछिया जिला मंडला निवासी को जिला अस्पताल बालाघाट में भर्ती किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार विकास भिंडरकर पीजी कॉलेज बालाघाट में बी ए प्रथम वर्ष का छात्र है और ओमप्रकाश सैयाम बैहर छात्रावास में रह कर बी ए प्रथम वर्ष की पढ़ाई बैहर कॉलेज से कर रहा है। बताया गया है कि लामता में जिला स्तरीय खो-खो खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इस खो-खो प्रतियोगिता में छात्र विकास भिंडरकर साथियों के साथ कॉलज की ओर से लामता खो-खो प्रतियोगिता में शामिल होने गए थे और ओमप्रकाश सैयाम अपने कालेज की ओर से अपने साथियों के साथ लामता में आयोजित खो-खो प्रतियोगिता में शामिल होने गए थे। 9 दिसंबर को सेमीफाइनल के दौरान विकास, लामता की टीम के साथ खो खो खेल रहा था तभी अचानक दौड़ते समय जूता स्लिप होने से वह गिर गया उसका दाहिना पैर फैक्चर हो गया। इसी प्रकार ओम प्रकाश सैयाम लालबर्रा टीम के साथ खो खो खेल रहा था तभी उसका भी पैर स्लिप होने से दाहिने पैर का घुटना मुड़ गया और वह खेलते खेलते गिर गया। दोनों घायल छात्र को लामता की अस्पताल में भर्ती किया गया था जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल बालाघाट रिफर किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here