नगर पालिका परिषद द्वारा बीते 2 दिनों से लगातार शहर के भीतर गंदगी फैलाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है इसी कड़ी में शनिवार को भी नगरपालिका के अमले ने शहर के भीतर इस अभियान को जारी रखा इस दौरान 1 दर्जन से अधिक दुकानदारों के चालान काटे गए।
इस कार्रवाई के दौरान एक्सिस बैंक पर भी ₹1000 का जुर्माना लगाया गया इस संदर्भ में चर्चा के दौरान नगरपालिका के राजस्व निरीक्षक देवलाल तिवड़े ने बताया कि शासन के निर्देशों के तहत शहर को स्वच्छ बनाए रखने और दुकानदारों के द्वारा बेवजह अतिक्रमण किए जाने को लेकर आज कार्रवाई की जा रही है जिसके तहत करीब एक दर्जन दुकानदारों के चालान काटे गए हैं वही एक्सिस बैंक के द्वारा गंदगी फैलाई जाने को लेकर बैंक का ₹1000 का चालान काटा गया है उन्होंने कहा कि इस प्रकार की कार्रवाई सतत जारी रहेगी।