गणतंत्र दिवस समारोह : राजपथ पर दूसरी बार मार्च करेंगे विदेशी सैनिक, परेड में शामिल होगी बांग्‍लादेश की सेना

0

नई दिल्‍ली : देश में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं, जिसमें इस बार बांग्‍लादेश की सेना भी परेड में हिस्‍सा लेगी। यह दूसरी बार है, जब गणतंत्र दिवस परेड के दौरान राजपथ पर विदेशी सैनिकों का मार्च होने जा रहा है। चार साल पहले 2016 में यहां राजपथ पर आयोजित गणतंत्र दिवस परेड में फ्रांसीसी सैनिकों ने हिस्‍सा लिया था, जब समारोह के मुख्‍य अतिथि फ्रांस के तत्‍कालीन राष्‍ट्रपति फ्रांस्‍वा ओलांद थे।

राजपथ पर दूसरी बार विदेशी सैनिक करेंगे मार्च

साल 2016 के उस परेड में 130 फ्रांसीसी सैनिकों ने राजपथ पर मार्च किया था और अब दूसरी बार गणतंत्र दिवस के अवसर पर विदेशी सैनिकों का मार्च राजपथ पर होने जा रहा है, जिसमें बांग्‍लादेश के सैनिक हिस्‍सा लेंगे। भारत के गणतंत्र दिवस समारोह के लिए बांग्‍लादेश के 96 सैनिक यहां पहुंच रहे हैं, जो अपने साथ BD-08 रायफल लेकर मार्च करेंगे, जो चीन निर्मित 81 7.62mm असॉल्‍ट वेपन का ही लाइसेंस-प्रोड्यूस्‍ड वैरिएंट है।

बांग्‍लादेश की आयुध फैक्‍ट्री हर साल ऐसे 10,000 असॉल्‍ट रायफल का निर्माण करती है। बांग्‍लादेश की सैन्‍य टुकड़ी को ऐसे समय में भारत ने गणतंत्र दिवस परेड के लिए आमंत्रित किया है, जब दोनों देश पाकिस्‍तान से अलग होकर एक स्‍वतंत्र एवं संप्रभु देश के रूप में बांग्‍लादेश के अस्तित्‍व में आने की गोल्‍डन जुबली मना रहे हैं। 1971 में बांग्‍लादेश के अलग देश के रूप में सामने आने में भारत की महत्‍वपूर्ण भूमिका रही है, जिसके लिए बांग्‍लादेश ने कई बार भारत का आभार जताया है।

गणतंत्र दिवस परेड पर कोविड-19 का साया

इस बार गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्‍यमंत्री के तौर पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को आमंत्रित किया गया है। हालांकि ब्रिटेन में कोविड-19 का नया स्‍ट्रेन सामने आने और यहां कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह भी कहा जा रहा है कि उनका भारत दौरा टल सकता है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here