गणेश मंदिर में मिला अज्ञात सिंदूर लगा हुआ फरसा

0

नगर के वार्ड नं.३ रानी दुर्गावती नगर में बने गणेश मंदिर में तब हड़कंप मच गया जब ऊपर सफाई के लिये मोहल्ले का एक लड़का चढ़ा जिसने बताया की छत की गुंबद में एक फरसा सिंदूर लगा हुआ रखा हुआ है। जबकि छत की मंदिर में किसी भी तरह तब तक नही चढ़ा जा सकता तब तक अस्थाई सीढ़ी न लगाई जाये। इस बात की खबर लगते ही मंदिर समिति के पदाधिकारी इक_ा हुये और तत्काल १०० नंबर को फोन किया साथ ही एक लिखित शिकायत भी थाना में दर्ज कराई। समिति के पदाधिकारियों का कहना है की आज तक मंदिर में इस तरह की कोई घटना नही हुई है। मगर जिस तरह का फरसा नुमा हथियार मिला है वो किसने रखा है वे अनभिज्ञ है लेकिन यह जॉच का विषय है।

साफ सफाई के दौरान दिखाई दिया सिंदूर लगा फरसा – विनायक

इस संबंध में पद्मेश को जानकारी देते हुये गणेश मंदिर समिति वार्ड नं.३ के कोषाध्यक्ष विनायक भुजाड़े ने बताया की सुबह मंदिर की नीचे की साफ सफाई के बाद स्पीकर जो खराब हो गया था उसे सुधारकार्य के बाद एक बालक को जब १४ फीट ऊंचे मंदिर की छत पर चढ़ाया गया तो उसने बताया की यह एक त्रिशुल के बराबर एक फरसा रखा हुआ है। जिसमें सिंदूर लगा हुआ है। अमूमन हम लोग मंदिर की छत पर नही जाते है क्योंकि छत जाने के लिये पक्की सीढ़ी नही है। हम लोग अस्थाई सीढ़ी का ही इस्तेमाल करते है। सीढ़ी तो हमारे अध्यक्ष के घर में रखी है फिर किसने ऊपर पहुॅचकर इस तरह का कृत्य किया है। मोहल्लेवासियों का कहना है की कही जादू टोना करने वाले ने तो ऐसा नही किया। इस बाबद हमारे द्वारा लिखित शिकायत वारासिवनी में दी गई है वही जो फरसा है उसे भी पुलिस के सुपुर्दे कर दिया गया है। हम चाहते है की पुलिस इस मामलें को गंभीरता से ले। आगामी एक सप्ताह के भीतर मंदिर में अनेक धार्मिक कार्यक्रम कराये जाने है ऐसे में किसी प्रकार का कोई वाद विवाद न हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here