गरीबों को ८ माह से नही मिल रहा है गेंहू

0

प्रदेश सरकार के द्वारा प्रतिवर्ष रबी सीजन में गेंहू, चना फसल की खरीदी समर्थन मूल्य में की जाती है जिसकेलिए सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से समर्थन मूल्य में गेंहू खरीदी का ऑनलाईन पंजीयन प्रारंभ हो चुका है और २८ फरवरी तक किसान सेवा सहकारी समिति या ऑनलाईन सेंटर में पहुंचकर अपना समर्थन मूल्य में गेंहू विक्रय के लिये पंजीयन करवा सकते है। समर्थन मूल्य में गेंहू खरीदी के पंजीयन प्रारंभ होने के साथ ही किसान, गरीब राशनकार्डधारी व आमजनों ने शासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाना प्रारंभ कर दिया है उनका कहना है कि शासन के द्वारा एक ओर समर्थन मूल्य में गेंहू खरीदी का पंजीयन प्रारंभ कर खरीदी की तैयारी की जा रही है तो वहीं विगत ८ माह से गरीब हितग्राहियों को उचित मूल्य की दुकानों से गेंहू नहीं मिल पा रहा है और बाजार में भी गेेंहू के दामों में बढ़ोत्तरी होने के कारण गरीबों को गेंहू खरीदने में पसीने छूट रहे है जिसके कारण गरीबों की थाली से रोटी गायब सी हो गई है। जबकि शासन के द्वारा पिछले वर्ष भी समर्थन मूल्य में गेंहू खरीदी की गई थी जिसका भंडारण कृषि उपज मंडी बकोड़ा, डोकरबंदी सहित अन्य गोदामों में किया गया है और बकोड़ा मंडी में करीब १५ हजार कट्टी गेंहू डम्प पड़ा हुआ है परन्तु गरीबों को वितरण नही किया जा रहा है, न ही उसे सुरक्षित रखा गया है और अब पुन: समर्थन मूल्य में गेंहू की खरीदी करने के लिए किसानों का पंजीयन किया जा रहा है जब ८ माह से उचित मूल्यों की दुकानों से जिले में गेंहू का भंडारण रहने के बाद वितरण नही किया जा रहा है तो वर्ष २०२३ में रबी सीजन में खरीदी जाने वाली गेंहू के भंडारण को कहा रखा जायेगा और ८ माह से गेंहू का वितरण गरीबों को नही किया जा रहा है जिससे गरीब रेखा के नीचे जीवनयापन करने वाले राशनकार्डधारियों में शासन-प्रशासन के प्रति आक्रोश व्याप्त है। किसान व गरीब हितग्राहियों ने बताया कि प्रतिवर्ष शासन के द्वारा समर्थन मूल्य में हजारों क्विंटल गेंहू खरीदती है परन्तु विगत ८ माह से गेंहू का वितरण उचित मूल्य की दुकान से नही किया जा रहा है ऐसी स्थिति में गरीब हितग्राहियों को बाजार से महंगे दामों में गेंहू खरीदना पड़ रहा है जबकि पिछले वर्ष खरीदी गई गेंहू कृषि उपज मंडी बकोड़ा व अन्य स्थानों पर डम्प है उसे वितरण करना चाहिए परन्तु शासन नही कर रही है और नये सीजन में गेंहू खरीदी करने के लिए पंजीयन करवाया जा रहा है जो समझ से परे लग रहा है।

वृहत्ताकार सेवा सहकारी समिति लालबर्रा के कम्प्यूटर आपरेटर ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार समर्थन मूल्य में गेंहू व चना खरीदी के लिये पंजीयन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है जो २८ फरवरी तक जारी रहेगी और यह पंजीयन सेवा सहकारी समिति जाम, लालबर्रा व डोकरबंदी में किया जा रहा है इसके साथ ही किसान अपने नजदीक के ऑनलाइन कम्प्यूटर सेंटर में जाकर भी पंजीयन करवा सकते है इस पंजीयन के लिये ऋण पुस्तिका, आधार कार्ड व मोबाईल नंबर आवश्यक है और लालबर्रा वृहत्ताकार सेवा सहकारी समिति में भी किसान पंजीयन करवाने आ रहे है जिनका पंजीयन किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here