वारासिवनी थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत नारवांजपार के करियाटोला में 28 मई की शाम गर्भवती पत्नी को उसके पति के द्वारा जमकर मारपीट की गई जिससे गर्भवती पत्नी नीतू मड़ावी बेहोश हो गई। जिसे उसके पिता के द्वारा सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उसका उपचार जारी है। वहीं पुलिस के द्वारा मामले में पीड़िता के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार 14 महीना पहले झंझागी थाना कटंगी निवासी नीतू मड़ावी का विवाह ग्राम नारवांजपार के करियाटोला निवासी कमलेश मड़ावी से हुआ था। कमलेश शराब पीने का आदी है जो विवाह के बाद से घर में वाद-विवाद करता रहता था। ऐसा ही विवाद 28 मई की शाम को हुआ जिसमें नीतू पति कमलेश मड़ावी उम्र 24 वर्ष निवासी नारवांजपार को उसके पति कमलेश मड़ावी ने बेरहमी से मारपीट की जिससे वह बेहोश हो गई। इसकी सूचना लगते ही नीतू के पिता ने मौके पर पहुंचकर अपनी पुत्री को शासकीय सिविल अस्पताल वारासिवनी में लाकर भर्ती किया जहां पर उसका उपचार जारी है। जिसमें पुलिस के द्वारा बयान दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
पति सास-ससुर करते है प्रताड़ित – नीतू मड़ावी
पीड़ित नीतू मड़ावी ने पद्मेश से चर्चा में बताया कि वह 7 माह कि गर्भवती है पहले से उसके पति कमलेश मड़ावी घर में विवाद करते रहते थे। परंतु 28 मई को मैं घर के काम कर तबीयत खराब लगने से सोई हुई थी इस दौरान उसके पति घर आये और खाना नहीं देती बोलकर विवाद प्रारंभ कर दिया। इस दौरान बेदम पिटाई कि जिससे मैं बेहोश हो गई जिसके बाद की कोई जानकारी मुझे नहीं है। श्रीमती मड़ावी ने बताया कि यह पहली बार नहीं है इससे पहले भी कई बार मेरे साथ मारा पीटी की गई है और मेरे सास ससुर भी झगड़ा करते रहते हैं। इन्होंने मुझे शादी के बाद से शारीरिक मानसिक प्रताड़ित करके रखा हुआ है इस मारापीटी में मेरे शरीर में बहुत स्थानों पर चोट आई है और चेहरा भी सूज गया है। इस दौरान मेरे साथ ससुर देखते रहे परंतु छुड़ाने के लिए नहीं आये।
बेहोश मेरी बेटी को मैंने रात में कराया था भर्ती – शंकर उइके
पीड़िता के पिता शंकर लाल उइके ने बताया कि वह झंझागी थाना कटंगी के रहने वाले हैं करीब 14 महीने पहले उन्होंने अपनी बेटी की शादी कमलेश मड़ावी से की थी शादी के बाद से जवाई के द्वारा मारपीट कर विवाद किया जाता है। ऐसे में दो बार मैंने अपनी बेटी को अपने घर ला लिया था और फिर समाज में बैठक के बाद वापस छोड़ा था फिर भी इन में कोई सुधार नहीं हुआ। श्री उइके ने बताया कि 28 मई की शाम को जवाई ने मेरी बेटी को मारपीट किया जिससे वह बेहोश हो गई थी। वह करीब 5 बजे बेहोश हुई थी इसकी जानकारी उसके ससुराल के द्वारा रात 8 बजे दी गई जिस पर वह मौके पर पहुंचे और रात्रि 10 बजे के बाद अपनी बेटी को वारासिवनी सिविल अस्पताल में लाकर भर्ती की है। जिसका उपचार किया जा रहा है इसके बाद हम अपनी बेटी को अपने घर लेकर जाएंगे और पुलिस में शिकायत भी कर रहे हैं अभी पुलिस बयान ले रही है। इनके बीच अपनी बेटी को मारने के लिए नहीं छोड़ सकते।