रामपायली थाना अन्तर्गत ग्राम गर्राबोड़ी में एक युवक की पानी टाके में फिसलने से मौत हो गई. 30 जून को सुबह 9-10 बजे करीब यह घटना बकरी चराने के दौरान हुई की
मृतक का नाम समीर उर्फ राजा पिता झाड़ूलाल मंडलेकर उम्र 17 वर्ष गर्राबोड़ी निवासी हैं।
जानकारी के मुताबिक झाड़ूलाल मंडलेकर कृषक है ।जिनके दो पुत्र थे जिसमें समीर मंडलेकर छोटा पुत्र था।
जानकारी अनुसार 26 जून को सुबह समीर मंडलेकर बकरी चराने अपने खेत की ओर गया था और साथ ही खेत में काम कर रहा था।जहां सुबह के 9 बजे क़रीब अपने ही खेत में बने पानी के टाके में पैर धुलने चले गया और उसी वक्त पानी के टाके में पैर फिसलने के कारण पानी से भरे टाके में डूब गया। पड़ोस के खेत में काम कर रही महिला ने डूबने की आवाज सुनते ही लोगों को बुलाई, लोग पहुंचते जब तक उसकी डूबने से मौत हो गई थी। घटना की जानकारी रामपायली थाना पुलिस को दी गई।मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिये।
एएसआई नरेन्द्र गहरवार ने बताया कि जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंच कर पाया कि खेत में पानी के टांका में मृतक समीर का पैर फिसलने से वह गिर गया. जिससे उसकी पानी से भरे टाके में डूबने से मौत हो गई. शव बरामद कर अग्रिम कार्यवाही की गई हैं।