नगर समीप वारासिवनी थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम गर्रा के मशीन टोला स्थित घर के पीछे कुँए से एक महिला की लाश बरामद की गई मृतिका शांता बाई चित्रिव 54 वर्ष ग्राम नोनसा थाना खैरलांजी निवासी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 27 फरवरी को शांताबाई ग्राम गर्रा के मशीन टोला अपने मायके में आ गई थी। 28 फरवरी कि रात में शांताबाई ने खाना खाई और सो गई थी यह तो रात के 12 बजे के बाद शांताबाई घर में नहीं दिखी जिसकी पास पड़ोस मोहल्ले गांव में तलाश की गई किंतु शांताबाई नहीं मिली 1 मार्च को सुबह जब शांताबाई की खोजबीन की जा रही थी तब घर के ही कुएं में शांताबाई की लाश देखी गई।