एमपी आरडीसी से निर्मित गर्रा से नवेगॉव सड़क मार्ग के ५ वर्ष में ही परखच्चे उड़ गये है। मार्ग में जगह जगह गड्डे होने से आवागमन काफी असुविधा जनक हो गया है। यह मार्ग बालाघाट से सीधे गर्रा होते हुये वारासिवनी व महाराष्ट्र राज्य को जोड़ता है ऐसे में मार्ग की यह हालत आवागमन में काफी परेशानी का कारण बन रही है। ऐसे में एमपीआरडीसी विभाग को इस और विशेष ध्यान देना चाहिये और सड़क में हुये गड्डे को भरवाना चाहिये ताकि आवागमन में लोगों को सुलभता मिल सके।
मार्ग के कई हिस्सों में हुये बड़े बड़े गड्डे – जोहरीमल बाफना
पद्मेश को जानकारी देते हुये जोहरीमल बाफना ने बताया कि वे कपड़ा व्यवसायी है उनका प्रतिदिन इस मार्ग से आना जाना होता है। मार्ग का निर्माण करीब ४ से ५ वर्ष पूर्व हुआ है। लेकिन मार्ग का मेंटेनेंस नही होने के कारण मार्ग के कई हिस्सों में बड़े बड़े गड्डे हो गये है। जिसकी वजह से आवागमन में काफी बाधा उत्पन्न हो रही है। श्री बाफना ने कहां मार्ग का शीघ्र मेंटेनेंस होना चाहिये वरना मार्ग की हालत काफी खराब हो जायेगी।
यात्री वाहनों को भी पहुॅच रही क्षति – अनीश धुर्वे
इसी तरह बस कंडेक्टर अनीश धुर्वे ने पद्मेश को बताया कि वे प्रतिदिन बालाघाट वारासिवनी होते हुये मोवाड़ तक जाते है। जगह जगह बहुत बड़े गड्डे बन गये है। जिससे हमारी यात्री बसों के सस्पेंशन खराब हो रहे है। वही यात्रियों को भी भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। श्री धुर्वे ने बताया कि मार्ग में हुये गड्डों के चलते दुर्घटनाओं को भी बल मिल रहा है। हॉल ही में कुछ घटनाऐं घटित हुई है। ऐसे में शासन प्रशासन को मार्ग की मरम्मत शीघ्र ही करना चाहिये।
सड़क पर आ गई गड्डों के साथ दरार – आरके डोंगरे
नगर के डॉ. आरके डोंगरे ने पद्मेश को बताया कि गर्रा से लेकर वारासिवनी मार्ग में गड्डे के साथ दरार भी पड़ गई है। जिसकी वजह से दो पहिया वाहन चलाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई मर्तबा छोटे वाहन असंतुलित हो जाते है और दुर्घटना का शिकार हो जाते है। श्री डोंगरे ने बताया कि मार्ग का पुन: निर्माण होना अति आवश्यक हो गया है क्योंकि यह मार्ग महाराष्ट्र राज्य को सीधा जोड़ता है।
शीघ्र शुरू होगा मेंटेनेंस कार्य – दीपक आड़े
इस मामलें में एमपीआरडीसी महाप्रबंधक दीपक आड़े ने दूरभाष पर बताया की अब मानसून काल समाप्त हो चुका है। शीघ्र ही मार्ग में हुये गड्डे भरवाने के आदेश दे दिये गये वही आसपास की झाड़ीयों को साफ करने के आदेश भी दिये गये यह कार्य शीघ्र ही प्रारंभ हो जायेंगे।