भले ही गर्रा रेलवे क्रॉसिंग पर रोड बंद कर आकाशवाणी की ओर से वाहनों को डाइवर्ट कर विभाग द्वारा व्यवस्था बनाई जा रही हो, किंतु जिस प्रकार से वेटरनरी कॉलोनी से लेकर डेंजर रोड तक महज कुछ ही किलोमीटर की रोड को पक्की नहीं बनाए जाने के कारण इन दिनों यहां से आवागमन करने वाले वाहन चालकों को गिट्टी डस्ट से परेशानी हो रही है जिसमें एसडीएम गोपाल सोनी द्वारा बताया गया कि कुछ ही दिनों में 700 मी मार्ग का डामरीकरण कर गर्रा स्थित रेलवे क्रॉसिंग के मार्ग को बंद किया जाएगा
आपको बता दे की गर्रा रेलवे क्रॉसिंग पर ओवर ब्रिज निर्माण कार्य इन दिनों चल रहा है और जल्द ही विभाग द्वारा मार्ग को बंद करने की कार्य योजना बना ली गई है, किंतु अभी भी विभाग द्वारा जो विकल्प रोड बनाया जा रहा है वह उतना अच्छा नहीं है कि जो इस यातायात के दबाव को सहन कर सके ,जबकि देखा जाए तो वेटरनरी कॉलोनी से डेंजर रोड तक 700 मीटर मार्ग बीते कई वर्षों से नहीं बनाया गया है और अभी कुछ दिन पहले यहां संबंधित विभाग के द्वारा गिट्टी लाकर डाली गयी है जो वाहनों के आवागमन से पूरी तरह रोड पर फैल गई है जिससे यहां आवागमन करने वाले लोगों को अच्छी खासी परेशानी हो रही है तो वही बड़े वाहन के गुजरने से इस मार्ग में पूरी धूल फैल जाती है और आसपास की झाड़ियां भी अभी नहीं काटी गई है, जिससे कुछ लोग तो यहां से आवागमन करने के लिए भी डरते हैं वहीं दूसरी ओर अभी डेंजर रोड को भी पूरी तरह मरम्मत नहीं किया गया है जिस पर स्वयं सांसद भारती पारधी ने भी मीडिया के सामने कहा था कि जब तक पूरा सुरक्षित और पक्का विकल्प मार्ग तैयार नहीं किया जाता तब तक वह कार्य को आगे बढ़ने नहीं देगी, वही अब देखना होगा कि विभाग द्वारा इस मार्ग को कब तक पक्का बनाकर तैयार किया जाता है जबकि यह मार्ग महज 700 मीटर का है जिसे बीते कई महीनो से नहीं बनाया गया है
4 विभागों की टीम ने संयुक्त रूप से किया भ्रमण
नगर में एक ओर ओवरब्रिज का कार्य लगातार प्रगति पर है। वेनगंगा नदी पर स्थापित पुल से पहले गर्रा रोड़ स्थित ओवरब्रिज पर लगातार जाम लगने जैसी स्थिति निर्मित हो रही है। शनिवार को राजस्व, यातायात, ब्रिज निगम और रेलवे के अधिकारियों ने कलेक्टर मृणाल मीना के निर्देशों पर विजिट कर व्यवस्थाएं देखने पहुँचे। एसडीएम गोपाल सोनी ने बताया कि यहाँ पिलर्स का कार्य चल रहा है। इस कार्य के कारण बड़ी मात्रा में मलबा एकत्रित हो गया है। प्राथमिक रूप से इस मलबे को हटाने के बाद यहां के सड़क का चौड़ीकरण किया जाएगा। इस कार्य को प्राथमिकता से पूरा करने पर जोर दिया जा रहा है। इस मार्ग को आकाशवाणी और डेंजर रोड़ को दुरुस्त करने के बाद ही बंद किया जाएगा। ताकि आवागमन बाधित न हो। शनिवार को इसी मकसद के 4 विभागों की टीम ने संयुक्त रूप से भ्रमण कर व्यवस्थाएं देखी है।
चार दिनों बाद मार्ग पर डामरीकरण कर दिया जाएगा – गोपाल सोनी
जब हमारे द्वारा इस पूरे विषय को लेकर बालाघाट एसडीएम गोपाल सोनी से दूरभाष पर चर्चा की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि आज उनके द्वारा स्वयं कुछ विकल्प के रूप में मार्गों का निरीक्षण किया गया है और उन्होंने भी देखा की गिट्टी युक्त मार्ग को डामरीकरण करना है जिसके लिए संबंधित विभाग से बात हो गई है और तीन से चार दिनों बाद मार्ग पर डामरीकरण कर दिया जाएगा और डामरीकरण करने के बाद ही गर्रा स्थित मार्ग को बंद किया जाएगा