गांधी बाल उद्यान में हल्दी कुमकुम कार्यक्रम संपन्न

0

नगर के गांधी बाल उद्यान मे 17 जनवरी को हल्दी कुमकुम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती स्मिता जायसवाल के नेतृत्व में भव्य रूप से आयोजित किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में नगर सहित क्षेत्र की महिलाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। जिन्हें वान और हल्दी कुमकुम भेटकर उनके सुहाग की दीर्घायु व सदा सुहागन होने की कामना की गयी। पदमेश से चर्चा में पूर्व नगरपालिका श्रीमती स्मिता जायसवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी महिलाये सुहाग की मंगलकामनाये करती है। साथ ही सभी महिलाओ को इस दिन का इंतजार भी रहता है। जिसमे सभी महिलाओ को हल्दी कुमकुम लगाकर वान स्वरूप सुहाग से संबधित गिफट भी प्रदान किया गया है। जिसमें करीब 1000 से अधिक महिलाओं ने उपस्थिति दर्ज करा कर कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की है। इस अवसर पर श्रीमती स्मिता जयसवाल, श्रीमती सरिता दांदरे, श्रीमती प्रीति शिव, श्रीमती मधू जायसवाल, श्रीमती डाली ऐडे, श्रीमती रिना कासल, श्रीमती दीपलता देशमुख, श्रीमती श्यामा बोरकर, श्रीमती भारती आडे, श्रीमती सुनिता पंचेश्वर सहित बड़ी संख्या में नगर व क्षेत्र की महिलाएं मौजूद रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here