एक ओर केंद्र सरकार द्वारा किसानों की आय को बढ़ाने और कृषि कार्यों में सुगमता लाने के लिए किसान सम्मन निधि देने का दावा किया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर ऐसे कई किसान हैं जिन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। तो वहीं कई ऐसे पात्र किसान है जिन्हें पूर्व में किसान सम्मान निधि का पैसा तो दिया गया लेकिन बाद में उन्हें इस योजना से ही वंचित कर दिया गया है। एक ऐसा ही मामला खैरलांजी तहसील के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सालेगढ़ी के ग्राम देतबर्रा में सामने आया है जहां एक, दो पाँच या 10 किसान नहीं बल्कि गांव की किसी भी किसान को इस योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। जिस पर अपनी नाराजगी जताते हुए ग्रामीणों ने मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिलाए जाने की मांग की। किसानों का आरोप है कि उन्हें पूर्व में किसान सम्मान निधि की 6 किस्त मिली है इसके बाद पूरे गांव के किसानों को इस योजना से वंचित कर दिया गया है। किसी भी किसान को, किसान सम्मान निधि का पैसा नहीं मिल रहा है। ग्रामीणों के अनुसार उन्होंने कई बार आवेदन निवेदन कर किसान सम्मान निधि का लाभ दिलाए जाने की गुहार लगाई है उनके आवेदन निवेदन पर भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है जिसके चलते वे आज जनसुनवाई में आवेदन लगाने कलेक्टर कार्यालय आए है।