जनपद पंचायत किरनापुर के अंतर्गत आने वाले ग्राम मौदा में गांव के भीतर लगाए जा रहे एयरटेल कंपनी के मोबाइल टावर का लगातार विरोध किया जा रहा है। जहां ग्रामीणों द्वारा गांव के भीतर मोबाइल टावर न लगाने और पूर्व से गांव के बाहर चिन्हित की गई खेत की जमीन पर मोबाइल टावर का निर्माण कराए जाने की मांग की गई।जिन्होंने अपनी इस मांग को लेकर मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय में एक ज्ञापन सौपा है।जहां सरपंच सहित अन्य ग्रामीणों के साथ सौंपे गए इस ज्ञापन में उन्होंने अनुमति के अनुसार गांव के बाहर मोबाइल टावर लगाने की बात कहते हुए उनकी मांग को पूरा करने के लिए प्रशासन को एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया है। जहां उन्होंने गांव के भीतर मोबाइल टावर लगाने और ग्रामीणों सहित पंचायत की सुनवाई न करने पर अगले मंगलवार तक संपूर्ण पंचायत बॉडी द्वारा इस्तीफा दिए जाने की चेतावनी दी है।
एनओसी को लेकर जताई आपत्ती
उधर ग्रामीणों के विरोध के चलते सरपंच ने भी गांव के भीतर मोबाइल टावर लगाने का विरोध किया और पंचायत द्वारा टावर लगाने की एनओसी नहीं दिए जाने की बात कही है, तो वही ग्रामीणों ने स्पष्ट कर दिया की वे किसी भी कीमत पर गांव के भीतर मोबाइल टावर नहीं लगने देंगे, बताया जा रहा है कि इसके पूर्व कंपनी द्वारा गांव के बाहर एक खेत में जगह चिन्हित की गई थी उसी की एनओसी कलेक्टर कार्यालय से जारी की गई है। लेकिन एयरटेल कंपनी द्वारा उक्त चिन्हित जगह पर टावर ना लगाते हुए गांव के भीतर मोबाइल टावर का निर्माण कराया जा रहा है। जिस पर ग्रामीणों ने आपत्ति जताई है वही गांव के भीतर टावर लगाने को लेकर अपना विरोध दर्ज कराते हुए उन्होंने गांव के भीतर चल रहे मोबाइल टावर निर्माण को रोकने की मांग की है
रेडिएशन का खतरा बताकर ग्रामीण कर रहे विरोध
ग्राम मौदा में लगाए जा रहे मोबाइल टावर का विरोध वार्ड वासियों सहित अन्य ग्रामीणों द्वारा किया जा रहा है। जिसमें ग्रामवासी मोबाइल टावर से निकलने वाले रेडिएशन से बीमारी बढ़ने की बात कहते हुए घनी आबादी के बीच उनके गांव में मोबाइल टावर ना लगाए जाने की माँग पर अड़े है और अपनी इस मांग को लेकर ग्रामीणों के साथ साथ सरपँच ने भी इसपर अपना विरोध जताया है।
परमिशन होगी फिर भी हम मोबाइल टावर लगाने नहीं देंगे –
ग्रामीणों ने बताया कि उनके गाँव मे मोबाइल टावर का निर्माण कराया जा रहा है जिससे ग्रामीण काफी परेशान है क्योंकि मोबाइल टावर से निकलने वाले रेडिएशन से बीमारियां बढ़ेगी उन्होंने बताया कि पिछले 2 – 3 माह पूर्व ही उन्हें इस बात का पता चला है कि उनके गाँव में टावर लग रहा है।तभी से ग्रामीण इसका विरोध कर रहे है।फिर कंपनी द्वारा मोबाइल टावर का निर्माण गाँव के भीतर कराया जा रहा है उनके पास टावर निर्माण की परमिशन है या नही ये हमे नही पता, लेकिन उनके पास परमिशन होगी तब भी हम गाँव के भीतर मोबाइल टावर नहीं लगने देंगे।
हम नहीं चाहते कि गाँव में टावर लगे
ज्ञापन के दौरान ग्रामीणो स्पष्ट तौर पर कह दिया कि चाहे जो भी हो जाए वे अपने गांव में मोबाइल टावर का निर्माण नहीं होने देंगे ।उन्होंने बताया कि उनके गांव में मोबाइल टावर का निर्माण किया जा रहा है जिसका लोग विरोध कर रहे हैं ग्रामीणों को तहत तरह की बीमारियां हैं हम नहीं चाहते कि गांव के भीतर मोबाइल टावर का निर्माण किया जाए क्योंकि मोबाइल टावर लगने से टावर से रेडिएशन निकलेगा और उस रेडिएशन से बीमारियां बढ़ेगी।