गाड़ी में नोटों की सूचना, क्लब हाउस पहुंचे कांग्रेसी

0

दमोह में होने जा रहे विधानसभा उपचुनाव के मतदान के एक दिन पहले शुक्रवार दोपहर शहर के श्याम नगर कॉलोनी में संचालित क्लब हाउस परिसर में खड़ी एक कार में रुपये होने की सूचना पर कांग्रेसी मौके पर पहुंच गए। कार में नोटों की पुष्टि होने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन भी मौके पर पहुंचे और उनके साथ उनके दर्जनों समर्थक भी पहुंच गए। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और मौके पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल पहुंच गया है। करीब एक घंटा हो चुका है लेकिन उसके बावजूद भी पुलिस ने अभी तक कोई भी कार्रवाई शुरू नहीं की है तथा उसके बाजू में मध्यप्रदेश शासन लिखी हुई एक इनोवा कार खड़ी हुई है जिसके सीट के पिछले हिस्से की कवर में कुछ नोटों की गड्डियां दिखाई दे रहे हैं। कार्रवाई में देरी होने पर कांग्रेसियों ने विरोध जताया जिसके बाद पुलिस ने कुछ कांग्रेसियों को बलपूर्वक गिरफ्तार किया और उन्हें कोतवाली भेज दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here