यूट्यूब पर लांच किए गए सांग ‘गलत काम करे..’ में उपयोग किए गए महादेव के नाम के साथ उपयोग किए गए आपत्तिजनक और अपशब्दों को लेकर महाकाल पुजारी संघ ने आपत्ति जाहिर की है। पुजारियों ने इस गाने से महादेव का नाम हटाने के साथ ही इस पर बैन लगाने की मांग की है।
अखिल भारतीय पुजारी संघ के महासचिव और महाकाल मंदिर के पुजारी महेश शर्मा ने कहा कि सनातन धर्म पर अश्लील टिप्पणियां की जा रही है। उन्होंने यह गाना लिखने वाले राइटर और सिंगर को चेतावनी देते हुए कहा है कि वे तुरंत माफी मांगे। वरना विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
महेश शर्मा ने इस तरह के गाने और सामग्रियों पर रोक लगाने और ऐसे मामलों में कार्रवाई के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कानून बनाने की मांग की है। उनका कहना है कि सनातन धर्म का नाम अश्लीलता के साथ फिल्मों में दिखाने और भगवान का नाम अश्लील गानों में उपयोग करने पर उनका विरोध जारी रहेगा।