गायखुरी से गोगलाई मार्ग की हालत हुई खस्ताहाल

0

गायखुरी से गोगलाई मार्ग इन दिनों काफी खस्ताहाल स्थिति में नजर आ रहा है जिसको लेकर के आने जाने वाले लोगों में रोड की हालत को देखते हुए आक्रोश पनप रहा है उनका कहना है कि इस मार्ग पर जिस प्रकार से वाहन दौड़ रहे हैं उसे देखते हुए मार्ग को तुरंत बनाया जाए नहीं तो कभी भी कोई बड़ी दुर्घटनाएं हो सकती है जिस प्रकार का अभी यह रोड गड्ढों में तब्दील हो गया है

गायखुरी से गोगलाई मार्ग इन दिनों गड्ढों में तब्दील हो गया है बात करें मंडी के आगे की तो वहां से आए दिन ट्रैक्टर एवं ट्रकों से धान का परिवहन किया जा रहा है एवं रोड वर्षों पहले बनाई गई थी और यातायात के दबाव के कारण अब मार्ग गड्ढों में तब्दील हो गया है और यहां से केवल धूल ही उड़ रही है यहां से जाने आने वाले राहगीर बताते हैं कि यहां पहले रोड ठीक था किंतु जब से इस मार्ग से बड़े-बड़े ट्रक एवं ट्रैक्टर चल रहे हैं तब से यह मार्ग पूरी तरह उखड़ गया है और वह प्रशासन से यह मांग करते हैं कि इस रोड को जितनी जल्दी हो सके या तो मरम्मत करें या फिर यहां से नये रोड का निर्माण करे

आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है- सतीश पिछड़े
राहगीर सतीश पिछड़े बताते हैं कि यहां से आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है यहां पर पास में स्कूल है और यहां से आए दिन स्कूल के बच्चों का आना-जाना बना रहता है और रोड के गड्ढों में तब्दील होने की वजह से यहां पर आए दिन दुर्घटनाएं भी घटती रहती है और लगभग 1 वर्ष से यह रोड खस्ताहाल हो चुकी है और वह प्रशासन से मांग करते हैं कि इस रोड को जल्दी से जल्दी रोड को बनवाए या तो फिर ठीक करें तभी आने जाने वाले लोगों को इस परेशानी से निजात मिलेगी

यह मार्ग अब गड्ढों में तब्दील हो चुका है- शिवप्रसाद लिल्हारे
गोगलाई ग्राम के शिव प्रसाद लिल्हारे बताते हैं कि यह रोड को बने 10 वर्ष हो चुके हैं और यहां से बड़े बड़े वाहनों की आवाजाही से यह मार्ग अब गड्ढों में तब्दील हो चुका है जिससे यहां के आसपास के ग्रामीणों को आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और देखा जाए तो मार्ग के गड्ढे में तब्दील होने से यहां पर आए दिन एक्सीडेंट जैसी घटनाएं भी घटते रहती हैं जबकि उनके द्वारा लंबे समय से इस रोड को बनाने के लिए मांग रखी गई है पर आज तक उनकी मांग पर किसी के द्वारा ध्यान नहीं दिया गया है और वह चाहते हैं कि यह मार्ग को जल्दी से जल्दी बना कर आम जनता के लिए जाने आने योग्य बना सके और यदि यह रोड निर्माण में समय है तो अभी जिन स्थानों से अधिक मार्ग खराब हुआ है वहां से मरम्मत का शीघ्र शुरू करवा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here