गायत्री महायज्ञ के आयोजन में लगे टेंट के ऊपर से हवन कुंड में गिरने से मृत मजदूर सुरेंद्र जिला सिवनी निवासी था

0

बालाघाट /वारासिवनी रोड स्थित सरदार पटेल कॉलेज डोंगरिया में 251 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के आयोजन के लिए लगाए गए टेंट का पर्दा निकलते समय नीचे हवन कुंड में गिरने से मृत मजदूर सुरेंद्र पिता रामचरण डेहरिया 32 वर्ष ग्राम गोहना सिमरिया थाना बरघाट जिला सिवनी निवासी है। जिसके शव का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल में ही किया गया था ।किंतु 1 दिसंबर की रात्रि 11:00 बजे हुई इस घटना को सरदार पटेल कॉलेज प्रबंधन और गायत्री परिवार से जुड़े लोगों के द्वारा गुप्त रखा गया था और 3 दिसंबर को इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के शामिल होने के कारण इस घटना के संबंध में किसी को भी भनक लगने नहीं दी गई। किंतु सरदार पटेल कॉलेज में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान कुछ हुआ है की चर्चा जोरों पर चल रही।

जानकारी के मुताबिक 30 नवंबर से 4 दिसंबर तक वारासिवनी रोड स्थित सरदार पटेल कॉलेज में 251 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया था और इस आयोजन के लिए सिवनी के विनय डेकोरेशन के द्वारा यहा टेंट लगाए गए थे। यह कार्य इस आयोजन के 15 दिन पहले से चल रहा था और इस टेंट लगाने में सिवनी जिले के ही करीब एक दर्जन मजदूर लगे हुए थे। 1 दिसंबर की रात्रि 11 बजे कार्यक्रम स्थल के ऊपर टेंट में लगे 30 फीट ऊंचाई के पर्दे को निकालने के लिए सुरेंद्र डहेरिया, प्रवीण, आनंद एवं मिथिलेश यादव सहित अन्य मजदूर ऊपर चढ़े हुए थे। पर्दा निकालने का कार्य किया जा रहा था। तभी पर्दा निकलते समय अचानक असंतुलित होकर सुरेंद्र डहेरिया ऊपर से नीचे यज्ञ के कुंड में ही गिर गया और जिसजे सिर मुंह हाथ, पैर में चोट आई थी और उसके मुंह नाक से खून निकलने लगा था। सुरेंद्र डहरिया को नीचे गिरते और घायल हालत देख अन्य मजदूर चिल्लाये आवाज सुनकर कॉलेज का स्टाफ के साथ ही कॉलेज का मालिक दिवाकर सिंह मौके पर आए। गंभीर चोट लगने से सुरेंद्र डेहरिया की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। कॉलेज की एंबुलेंस से सुरेंद्र डहरिया को नगर के प्राइवेट अस्पताल में ले गए। वहां भर्ती नहीं लेने के बाद सुरेंद्र डहेरिया को जिला अस्पताल लाया गया। सुरेंद्र बेहोशी की हालत में होने की संभावना को देखते हुए उसे ऑक्सीजन लगाया गया। किंतु कुछ देर बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया था। सुरेंद्रडहेरिया की पूर्व में ही मौत हो चुकी थी। रात्रि में सुरेंद्र डेहरिया का शव जिला अस्पताल के फ्रीजर में ही रखवा दिया गया था। 2 दिसंबर को सुबह जिला अस्पताल पुलिस ने सुरेंद्र डहेरिया के शव का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा कर उसके परिजनों को सोप दिए। चुकी यह घटना वारासिवनी थाना क्षेत्र में हुई थी।जिला अस्पताल पुलिस ने 0/024 धारा 194 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के तहत मर्ग कायम कर मर्ग डायरी अग्रिम कार्यवाही हेतु पुलिस थाना वारासिवनी भिजवा दी है। इस मामले की आगे जांच वारासिवनी पुलिस द्वारा की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here