गिट्टी खदान के गड्ढे में डूबने से सोहनलाल की मौत

0

पुलिस थाना वारासिवनी अंतर्गत ग्राम पंचायत कायदी के बनिया टोला स्थित गिट्टी खदान के गड्ढे मैं भरे पानी में डूबने से 68 वर्षीय बुजुर्ग की 28 जुलाई को मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सोहनलाल पंचेश्वर खेत गया था जहां से वापस आने के दौरान यह हादसा घटित हो गया। जिसमें पुलिस के द्वारा आवश्यक कार्यवाही कर मर्ग जांच की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक बनिया टोला कायदी निवासी 68 वर्षीय सोहन लाल पिता कोडू पंचेश्वर का खेत वारासिवनी बालाघाट मुख्य मार्ग के किनारे से गुजरने वाली नहर के उस छोर पर है। जहां पर वर्तमान में कृषि कार्य प्रारंभ होने से वह व उसका परिवार रोजाना आना-जाना करता था जो 28 जुलाई को घर में खेत जा रहा हूं बता कर निकला था। वह अपने खेत के लिये नहर पार कर खदान के पास से खेत गया हुआ था जहां पर उसने अपना खेती कार्य किया। जिसके बाद ग्रामीणों ने देखा कि नहर के पास स्थित खदान के गड्ढे के पानी में कोई व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा हुआ है जिसकी जानकारी उन्होंने ग्राम के अन्य लोगों को दी। जहां पर लाश मिलने की खबर से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई और लोग बड़ी संख्या में मौके पर मौजूद रहे जहां ग्रामीणों के द्वारा मामले की सूचना पुलिस को दी गई। जिस पर वारासिवनी पुलिस ने 28 जुलाई की शाम को मौके पर पहुंचकर मृतक का शव बरामद कर उसे खदान के गड्ढे से बाहर निकाला जिसकी पहचान ग्रामीणों ने और मृतक के परिवार ने सोहनलाल पिता कोडु पंचेश्वर उम्र 68 वर्ष बनिया टोला निवासी के रूप में की गयी। जिस पर पुलिस के द्वारा उक्त शव को शासकीय सिविल अस्पताल वारासिवनी के फ्रीजर में लाकर सुरक्षित रखवा दिया गया और रात्रि होने के कारण पोस्टमार्टम कार्यवाही नहीं की गई। जिसके बाद 29 जुलाई की सुबह पुलिस के द्वारा आवश्यक पंचनामा कार्यवाही कर शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सुपुर्द कर दिया गया वहीं मामले में मर्ग कायम कर विवेचना की जा रही है। इसमें संभावना व्यक्त की जा रही है कि खेती कार्य करने के बाद मृतक अपने घर वापस आ रहा था इस दौरान मार्ग खराब होने से वह कीचड़ से बचकर रोड के किनारे से चल रहा था तभी खदान के गड्ढे के पास में उसका पैर स्लिप हो गया और वह खदान के गड्ढे में भरे पानी में गिरा और उसी पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई।

इनका कहना है

दूरभाष पर चर्चा में बताया कि बनियाटोला से सूचना मिली थी कि खदान के गड्ढे में किसी व्यक्ति का शव मिला है। मौके पर जाकर उक्त शव को बरामद किया गया जिसकी पहचान सोहनलाल पिता कोडु पंचेश्वर के रूप में हुई जिसमें आवश्यक कार्यवाही कर मर्ग जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टि लग रहा है कि पैर स्लिप होने से वह गड्ढे में गिरा है जहां उसकी पानी में डूबने से मौत हुई है पर मृत्यु का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here