गिडोरी के जंगल में ट्रैक्टर ट्राली पलटी- ट्रैक्टर चालक घायल

0

मलाजखंड थाना अंतर्गत ग्राम गिडोरी के जंगल की गोलाई में ट्रैक्टर ट्राली पलटने से ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है ।गंभीर रूप से घायल ट्रैक्टर चालक लक्ष्मी पिता हरेसिंह यादव 26 वर्ष ग्राम मोहगांव मलाजखंड निवासी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार लक्ष्मी अपने परिवार के साथ खेती किसानी के अलावा वह ट्रैक्टर चलाता है। 17 जनवरी को लक्ष्मी यादव पटपरी रेत खदान से ट्रैक्टर ट्राली में रेत भरकर दमोह ला रहा था। 2:00 बजे करीब जब लक्ष्मी यादव दमोह में ट्रैक्टर ट्राली से रेत खाली करने के बाद वह पुनः रेत लाने के लिए पटपरी रेत खदान जा रहा था।तभी गिडोरी के जंगल गोलाई में अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित होने से रोड किनारे पलट गया। जिसमें लक्ष्मी यादव गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर रूप से घायल लक्ष्मी यादव को बिरसा के अस्पताल में भर्ती किया गया था ।जहां से उसे बेहतर उपचार हेतु जिला अस्पताल बालाघाट रिफर किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here