गुजरात में भी भारी बारिश की चेतावनी
दिल्ली के साथ-साथ गुजरात में भी आज भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। राजकोट में बचाव और राहत कार्यों के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें तैनात हैं। वायुसेना के हेलिकॉप्टरों के जरिए जामनगर और राजकोट में लोगों को रेस्क्यू किया गया है। यहां सोमवार को 13 इंच बारिश हुई है। 1,400 लोगों को शेल्टर होम में भेजा गया है और 300 से अधिक लोगों को बचाया गया है। राजकोट के लोधिका तालुका में सोमवार को सुबह छह बजे से शाम 4 बजे के बीच 435 मिलीमीटर बारिश हुई जबकि जूनागढ़ की विसावदर तालुका में 364 मिलीमीटर, जामनगर के कलावाड़ में 348 मिलीमीटर, राजकोट तालुका में 305 मिलीमीटर और राजकोट के धोराजी में 202 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
सौराष्ट्र में तीन की मौत
गुजरात को सौराष्ट्र इलाके में आने वाले राजकोट के कलावाड़ और जामनगर जिले के जाम जोधपुर में कार बहने की दो घटनाओं में एक महिला और दो पुरुषों की मौत हो गई। वायुसेना ने जामनगर जिले के गांवों से हेलिकॉप्टर के जरिए लगभग 20 लोगों को एयरलिफ्ट किया और 30 अन्य को भी बचाया है। राजकोट में भी वायुसेना के हेलिकॉप्टर से 22 लोगों को निकालने की तैयारी है। बाढ़ में जामनगर और कलावाड़ के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग का एक हिस्सा डूब चुका है। इसके अलावा 58 गांव की सड़कें भी प्रभावित हुई हैं।