गुजरात मे हुई जहरीली शराब काण्ड मामले मे आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओ ने ज्ञापन सौपकर की कार्यवाही की मांग

0

आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा शनिवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपकर गुजरात में जहरीली शराब कांड मामले में जिम्मेदार वहा की प्रदेश सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाने एवं जिम्मेदार उच्च अधिकारियों को बर्खास्त कर उन पर हत्या का मामला दर्ज किए जाने की मांग की। ज्ञापन सौंपने के दौरान आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने बताया कि गुजरात में जहां पर पूर्णत: शराबबंदी है वहां पर जहरीली शराब पीने से लगभग 55 लोगों की मृत्यु हो गई तथा 150 से अधिक व्यक्ति जहरीली शराब से पीडि़त होकर अस्पताल में भर्ती है और वह जीवन एवं मृत्यु से जिंदगी की लड़ाई लड़ रहे हैं। जिसकी समस्त जिम्मेदारी वहां के प्रशासन एवं प्रदेश सरकार की है क्योंकि गुजरात में शराबबंदी होने के बाद भी उच्च राजनीतिक एवं प्रशासनिक संरक्षण के चलते शराब माफिया प्रदेश सरकार के ऊपर हावी है जिससे वहां पर शराबबंदी होने के बाद भी शराब की बिक्री खुलेआम हो रही है यह घटना इसका ज्वलंत प्रमाण है। ऐसे बड़े स्तर के मामले में जिम्मेदारो पर कार्यवाही नहीं की जाती है तो देश की जनता का आक्रोश बढ़ेगा और लोगों को आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। ज्ञापन सौंपने के दौरान आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी अरविंद चौधरी, शिव जायसवाल, रूपलाल कुतराहे सहित अन्य पदाधिकारी सदस्यगण मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here