आईपीएल 2023 का फाइनल मैच आज (रविवार) चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। IPL के इस सीजन की शुरुआत भी दोनों टीमों के बीच मुकाबले से हुई थी। इसके बाद क्वालिफायर-1 मैच भी चेन्नई और गुजरात के बीच खेला गया था। अब दोनों टीमें एक बार फिर आमने सामने होंगी। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से शुरू होगा। गुजरात टाइटंस अगर जीती तो उसकी लगातार दूसरी खिताबी जीत होगी। सीएसके जीती तो एमएस धोनी के नेतृत्व में पांचवीं जीत होगी।
हेड टू हेड टू रिकॉर्ड (CSK vs GT Head To Head Record)
चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस ने 4 मैच खेले हैं। जिसमें से गुजरात ने 3 और चेन्नई को 1 मैच में जीत मिली है।
अहमदाबाद में कैसा रहेगा मौसम? (CSK vs GT IPL Final Weather Forecast)
वेबसाइट वेदर डॉट कॉम के मुताबिक फैंस के लिए गुड न्यूज है। रविवार को अहमदाबाद में बारिश के आसार नहीं है। शहर में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। रात का तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है।
पिच रिपोर्ट (CSK vs GT IPL Final Pitch Report)
नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग मानी जाती है। यहां की सपाट पिच पर बल्लेबाजी करना आसान होता है। इस ग्राउंड पर खूब रन बनते हैं। अहमदाबाद की पिच में एक समान उछाल है। इससे तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है। IPL 2023 में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों का औसत स्कोर 187 है। आज के मैच में टॉस का अहम रोल रहेगा।