गूगल एक बड़ी तैयारी में लगा है। कंपनी की सर्च सर्विस फ्री है। जहां उसके रेवेन्यू का बड़ा हिस्सा है। हालांकि कंपनी अपने पॉलिसी में बदलाव करने पर विचार कर रही है। अब गूगल प्रीमियम फीचर्स पर पैसा वसूलेगा। ये प्रीमियम फीचर्स आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के रिजल्ट्स होंगे। कुछ दिनों पहले ही कंपनी ने जनरेटिव एआई का स्नैपशॉट फीचर एक्सपेरिमेंटल लॉन्च किया है। इस फीचर की मदद से सर्च टॉपिक एआई सर्च रिजल्ट्स ऊपर दिखता है।
कंपनी पहली करेगी सर्च इंजर पर चार्ज
एआई सर्च किए गए टॉपिक को एक समरी दिखाता है। कंपनी इसमें बदलाव करना चाहती है। फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, अगर गूगल ऐसा करता है तो ये पहली बार होगा कि कंपनी सर्च इंजन पर चार्ज करेगी।
कंपनी की बड़ी कमाई गूगल सर्च से होती है। चैटजीपीटी के आने से कंपनी के बिजनेस पर असर पड़ा है। इस प्लेटफॉर्म को आए करीब डेढ़ वर्ष हो गए हैं। कंपनी अपने बिजनेस मॉडल में बदलाव पर विचार कर रही है। गूगल उन ऑप्शनों को खोज रहा है। जिससे एआई फीचर्स को प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के साथ जोड़ा जा सके। कंपनी Gemini एआई असिस्टेंट का फीचर जीमैल और डॉक्स में दे रही है।
ट्रेडिशनल सर्च इंजन मुफ्त रहेगा
रिपोर्ट के अनुसार, इंजीनियर्स टेक्नोलॉजी पर काम कर रहे हैं। कंपनी के एक्जीक्यूटिव्स इस पर अंतिम निर्णय नहीं लिया है। कंपनी का ट्रेडिशनल सर्च इंजन फ्री रहेगा। वहीं, गूगल सब्सक्राइबर्स को विज्ञापन दिखाने पर भी विचार कर रही है।
सर्च से होगी है गूगल की बड़ी कमाई
गूगल ने सर्च और विज्ञापनों से पिछले साल 175 अरब डॉलर कमाए हैं। ये कंपनी की कुल इनकम का आधे से ज्यादा हिस्सा है। इस वजह से कंपनी सर्च के जरिए आने वाले आय को बचाने पर विचार कर रही है। चैटजीपीटी गूगल के लिए एक चुनौती बन गया है। चैटजीपीटी सवालों के सटीक और तेज जवाब देता है। ऐसे में यूजर्स गूगल पर कुछ भी सर्च करना बंद कर सकते हैं।