गेंदबाजों से भी ज्यादा जश्न क्यों मनाते हैं कोहली, कप्तान के बारे में मोहम्मद शमी ने किए कई मजेदार खुलासे

0

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) उन कप्तानों में से हैं जो मैदान पर अपनी भावनाएं जाहिर करने में जरा भी नहीं हिचकते। उनकी आक्रमकता की कई बार आलोचनाएं भी हुईं, जबकि बहुत से दिग्गजों ने इसे उनकी खूबी बताया। ये बात किसी से छुपी नहीं है कि विराट जब तक मैदान पर रहते हैं वो पूरी तरह से एक्टिव और हमेशा खेल में बने रहते हैं फिर चाहे वो सिर्फ फील्डिंग कर रहे हों। जब विकेट गिरते हैं तो आमतौर पर सबसे ज्यादा जश्न गेंदबाज मनाता है, लेकिन कई बार विराट को गेंदबाजों से भी ज्यादा जश्न मनाते हुए देखा गया है। इसी से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातों को भारतीय पेसर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने बताया है।

मोहम्मद शमी उन गेंदबाजों में नहीं हैं जो विकेटों पर काफी जोशीले अंदाज में जश्न मनाते हों या फिर आक्रामक होने लगें, लेकिन उनके कप्तान विराट कोहली ये कमी भी पूरी कर देते हैं। वो कहीं भी फील्डिंग कर रहे हों, शमी के विकेट लेने के बाद उनका जश्न किसी गेंदबाज से कम नहीं होता। शमी ने बताया कि कैसे वे लोग विराट की टांग खींचते हैं जब भी उनके जश्न मनाने के हैरतअंगेज तरीके सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं।

‘ये मेरा विकेट था, या तुम्हारा’

‘इंडिया टीवी’ को दिए एक इंटरव्यू में मोहम्मद शमी ने विराट कोहली के जश्न के अंदाज पर बात करते हुए कहा, “तेज गेंदबाज बहुत आक्रामक होते हैं, चाहे वो पुराने हों या नए। लेकिन एक खिलाड़ी जो उनकी आक्रमकता की सटीक नकल कर सकता है, वो हैं हमारे कप्तान। कभी-कभी जब विराट के जश्न की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती हैं, तो मैं मजाक में उससे पूछता हूं, ‘ये मेरा विकेट था या तुम्हारा?’।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here